Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के जोखिम को कम करने व घायलों की जान बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

इम्मनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा (ठाकुरगंज) में अंतर्राष्ट्रीय प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता सप्ताह एवं डीआरआर पायलट प्रोजेक्ट के तहत जागरूकता और प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूली बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के जोखिम को कम करने व घायलों की जान बचाने के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित किया गया ताकि लोगों को चोटों के कारण होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए प्राथमिक चिकित्सा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। प्रशिक्षण के बाद स्कूल की अवधि के दौरान आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए स्कूल को प्राथमिक चिकित्सा किट दी गई है।

इस दौरान संस्था के आपदा समन्वयक सुभाष दास ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा, ठाकुरगंज से प्राथमिक उपचार पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रखंड सहित नगर के विभिन्न क्षेत्र में आगामी एक सप्ताह 17 सितंबर तक लोगों को सड़क दुर्घटना में घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने, पुलिस व स्वजनों को सूचना देने, इलाज व घटना के तफ्तीश में आवश्यक सहयोग करने आदि बातों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन ठाकुरगंज नगर स्थित बस पड़ाव में टैक्सी व ऑटो चालकों को प्रशिक्षण देने के साथ होगा।

इम्मनुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन की आपदा प्रबंधन इकाई के मास्टर ट्रेनर ज्योति बानिक और लुकास सोरेन ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में हर साल करीब 1.25 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जिन्हें समय पर प्राथमिक उपचार देकर कम किया जा सकता है। हम सभी सड़क उपयोगकर्ता हैं। चाहे हम पैदल यात्री हों, ड्राइवर हों या यात्री हों। सड़क दुर्घटनाओं के जोखिम को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सकता है लेकिन यातायात नियमों और प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान उन्हें कम करने और लोगों को जीवित रहने का बेहतर मौका देने का एक तरीका है। चोट के कारण होने वाली अप्रत्याशित मृत्यु को कम करने का सबसे अच्छा तरीका प्राथमिक चिकित्सा सीखना है ताकि कुशल लोगों द्वारा जल्द से जल्द आवश्यक कार्य किया जा सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कामाख्या प्रसाद सिंह, सहायक शिक्षक नीम लाल गणेश, शिक्षिका में हेमंती लाहिड़ी, रत्ना चंदा आदि के अलावा संस्था की मधुमिता सोम, सरवत जहां, महिनूर बेगम, मो. साजिद आलम आदि ने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *