Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सरकारी संपत्तियों पर जमकर हो रहा है प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार जिम्मेदार कौन?

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में आगामी 24 नवंबर को होने वाले 21 पंचायतों के चुनाव की तैयारी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है, वही पंचायतों में भी चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशियों के द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर अधिकारी भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं, चौक चौराहे, बिजली के पोल पर, बिना इजाजत के मकान मालिकों के निजी संपत्ति पर प्रत्याशियों का पोस्टर, रेलवे के संपत्ति पर प्रत्याशियों का पोस्टर चिपका हुआ दिख रहा है, आपको बताते चलें कि अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों का दौरा कर प्रमुख जगह से सभी तरह के राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाया जा रहा है, अधिकारियों के द्वारा आदेश आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही जा रही है। रविवार 13 तारीख को ठाकुरगंज दौरे पर आए जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत को यह निर्देश दिया था कि अगर कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो उन पर तुरंत कार्रवाई करें। जिला पदाधिकारी ने कहा था सरकारी बिल्डिंग एवं पोल पर या किसी भी सरकारी संपत्ति पर किसी भी सरकारी भवन के ऊपर अगर कोई भी प्रत्याशीयों का पोस्टर बैनर लगा हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, जब इन सारे पहलुओं पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है, वहीं जब अंचल अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *