Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सावन माह में श्री हरगौरी मंदिर में पूजा अर्चना के सफल आयोजन को ले एक विशेष बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आगामी चार जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में जलाभिषेक की तैयारियों को ले गुरूवार देर शाम ठाकुरगंज नगर स्थित प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर प्रांगण में मंदिर कमिटी के द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई। सावन माह में ठाकुरगंज के प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिये पहुंचते हैं। इस बार दो सावन होने के कारण मंदिर कमिटी ने तैयारीयों को लेकर मंदिर परिसर में बैठक की। उक्त विशेष बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत ठाकुरगंज के पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल ने की। बैठक में प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक, विशेष श्रृंगार, महाभोग व प्रसाद वितरण, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा हुई।

इस दौरान पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि श्री हरगौरी मंदिर सीमांचल के इस क्षेत्र में अपना एक अलग महत्व रखता है। इस पवित्र धाम का अपना एक अलग करीब 125 साल पुराना व गौरवशाली गाथा है जिसको लेकर इस बाबा नगरी को दूर- दूर तक लोग जानते हैं और सावन के पवित्र माह में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। श्री हरगौरी मंदिर में स्थापित शिवलिंग में माता जगतजननी पार्वती की प्रतिमा अंकित है। कहा जाता है कि कहीं भी ऐसा कोई दूसरा शिवलिंग नहीं है, जिसमें माँ पार्वती की प्रतिमा अंकित हो। इस कारण इस मंदिर का नाम श्री हरगौरी मंदिर पड़ा। इस शिवलिंग के दर्शन को देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहाँ आते हैं। मंदिर में स्थापित माता जगत जननी की प्रतिमा अंकित शिवलिंग की अलग विशिष्टता है। इस गौरवशाली गाथा व विश्वसनीयता को बनाए रखना हमसभी क्षेत्रवासियों का परम कर्तव्य है।

बैठक में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, बिजली सिंह, गोपाल केजरीवाल, राधेश्याम मोर, त्रिलोक अग्रवाल, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, गणेश अग्रवाल, मनोज चौधरी, अतुल सिंह, यश कंदोई, नवल अग्रवाल, श्याम पेरीवाल, दिलीप साह, संजय झा, घनश्याम गाड़ोदिया, नंद किशोर गाड़ोदिया, मंटू गुप्ता, डेकोरेटर दुलाल दत्ता, पुरोहित पार्वती चरण गांगुली व जयंत गांगुली आदि सहित अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *