Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीएचसी ठाकुरगंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की गई जांच।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रांगण में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की निश्चित 9वीं तारीख को आयोजित उक्त दिवस पर प्रखंड के सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान किया गया।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान के तहत प्रसव पूर्व जांच सेवाएं ओबीजीवाई विशेषज्ञों व चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रसव संबंधी जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत कुपोषण से पीड़ित गर्भवती महिलाओं में रोग का जल्दी पता लगाने, पर्याप्त और उचित प्रबंधन पर विशेष ज़ोर देने तथा किशोर और जल्दी गर्भधारण पर विशेष ध्यान दी जाती है ताकि इन गर्भधारणों में अतिरिक्त एवं विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है।

बीएचएम बसंत कुमार ने बताया कि गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 80 गर्भवती महिलाओं ने सीएचसी ठाकुरगंज में पहुंचे और इन गर्भवती महिलाओं का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच किया गया। जिसमें तीन गर्भवती महिलाओं आवश्यकता के मुताबिक हीमोग्लोबिन रक्त में कमी पाई गई। इन गर्भवती महिलाओं चिकित्सकों के राय पर दवाओं का एक पैकेज दिया गया। वहीं इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सह बीसीएम कौशल कुमार, चिकित्सक डॉ जावेद आलम, एचआईवी परामर्शी जयशंकर भारती, परिवार नियोजन परामर्शी संजीत कुमार, लैब टेक्नीशियन सुशील झा आदि अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *