Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट में ताराचन्द धानुका एकेडमी के छात्र- छात्राओं ने लहराया परचम। 95 फीसद के साथ पलक सिंह बनी स्कूल टॉपर।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सीबीएसई मान्यता प्राप्त ठाकुरगंज की एकमात्र विद्यालय ताराचंद धानुका एकेडमी ने लगातार दूसरे साल भी सौ फीसदी रिजल्ट का आगाज करते हुए अपनी प्रतिष्ठा के झंडे को बुलंद रखा है। शुक्रवार को सामने आए सीबीएसई दसवीं का परीक्षाफल प्रकाशन के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सीबीएसई द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद विद्यालय में जश्न का माहौल देखा जा रहा है।

ताराचंद धानुका एकेडमी के 10वीं रिजल्ट में स्कूल के 17 छात्र एवं 14 छात्राएं समेत सभी 31 परीक्षार्थी बोर्ड की बाधा पार कर लेने में कामयाब हुए दिखे हैं। टीडीए के 29 परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन तो 2 परीक्षार्थी सेकंड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए। 90 प्लस मार्क्स की कामयाबी का परचम फहराने वाले होनहारों में 95 फीसद के साथ पलक सिंह स्कूल टॉपर तथा 94.40 फीसद के साथ मानव गणेश ने सेकेंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। अनुभव करनानी 89.80 फीसदी के साथ थर्ड, भार्गवी वर्मा ने 86 फीसदी के साथ फोर्थ एवं कशिश सिंह ने 85.60 फीसद के साथ फिफ्थ टॉपर का गौरव हासिल किया। जबकि 80 प्लस केटेगरी में अंकित कुमार कर्ण, एंजेल कुमारी, रिद्धिमा सोमानी, धीमन सरकार, सुमेरा परवीन, कशिश नाज, अनुष्का चौधरी, मेघा कुमारी, सामिया रजक एवं सिद्धार्थ भारद्वाज शामिल हुए। 70 प्लस वाले पायदान पर संध्या कुमारी, जितेन कुमार ठाकुर, यश बंसल, पूजा कुमारी, मोहिब रजा, अमर सहनी, कुणाल मौर्या, नूरजहां रहमानी, जिया कुमारी, राजा आलम लंदन सरकार एवं तनय कुमार राय तथा 60 पल्स में आदर्श जायसवाल एवं अभिषेक पहान अपना नाम दर्ज करने में कामयाब रही हैं। वहीं आशीष कुमार झा एवं आदित्य राज द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

अपने स्कूल के सभी स्टूडेंट्स द्वारा लगातार दूसरे वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन देने में कामयाब रहने से गदगद ताराचंद धानुका एकेडमी के निदेशक राजदीप धानुका ने कहा कि यह रिजल्ट विद्यालय परिवार के लिए काफी उत्साहवर्धक है, जिसमें टीडीए के प्रतिभागी सभी 31 स्टूडेंट्स ने उत्तीर्णता हासिल किए हैं। उन्होंने बच्चों के मेहनत को सराहते हुए कहा कि बच्चे और अनुभवी शिक्षक- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में पढ़ाई पूरी की और बेहतर रिजल्ट दिया है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में सौ फीसदी प्रतिशत हासिल करने पर ताराचंद धानुका एकेडमी को पटना रीजन के बेस्ट स्कूल में शामिल किया गया है। वहीं विद्यालय के मुख्य संरक्षक ताराचंद धानुका, निदेशक गोपाल कुमार अग्रवाल व लता अग्रवाल, प्राचार्य कपिलेश्वर ठाकुर, स्कूल प्रबंधक दीनानाथ पांडे समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों व उनके अभिभावकों को उनके इस सफलता पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *