Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज में विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के साथ आयोजित की गई समन्वय बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के तत्वाधान में विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

वाहिनी मुख्यालय ठाकुरगंज में आयोजित उक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज के कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रमुखों एवं उनमें कार्य करने वाले लोगों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाया ।

बैठक के दौरान श्री  गैर सरकारी संस्था विहान के जिला परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार ने  सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार संबंधी प्रमुख बातों पर विस्तृत चर्चा किया वही प्रोजेक्ट  प्रोटेंशियल संस्था के प्रतिनिधि मधु सोम द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को लघु उद्योग के माध्यम से आर्थिक स्थिति सुधारने एवं समाज में अपना स्थान बनाने के संबंध में अपना दृष्टिकोण रखी। चाइल्डलाइन हेल्प लाइन के मो जहांगीर आलम द्वारा समाज में हो रहे बाल मजदूरी को रोकने के संबंध में अपनी बातों को प्रस्तुत किया तथा इसके रोकथाम के लिए वाहिनी से सहयोग की अपेक्षा की। वहीं कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने सभी संस्थाओं द्वारा कही गई बातों का ध्यान से मूल्यांकन किया और एसएसबी वाहिनी द्वारा सभी क्षेत्र में उनको सहयोग करने का  वचन दिया। इस कार्यक्रम में एसएसबी के सहायक कमांडेंट जयप्रकाश कुमार, निरीक्षक विजेंद्र कुमार ठाकुर, उपनिरीक्षक आशु गुजर, मुजाहिद आलम, सविता कुमारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *