Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वी वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के वाहिनी मुख्यालय के साथ साथ सभी समवाय एवं बाह्य सीमा चौकियों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर 19वी वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ द्वारा वाहिनी मुख्यालय में सभी बलकर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में मतदाताओं की सबसे बड़ी और अहम भूमिका होती है। मतदाता अपने कीमती वोट से किसी भी पार्टी को पांच साल के लिए सत्ता में ला सकते हैं। अपने इस कर्तव्य को पूरा कर वोटर्स देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। भारत में मतदान को लेकर लोगों में कम होते रुझान को देखते हुए मतदान दिवस की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है, इसी को देखते हुए राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना है। सभी 18 साल के हो चुके वयस्क युवकों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना और अपने वोट के प्रति उन्हें जागरुक करना है।

इस कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, निरीक्षक शंकर कुमार मंडल, निरीक्षक स्वरुप चाँद, निरीक्षक विजेंदर ठाकुर, निरीक्षक किरीट मैपर, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्यबल कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *