Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

26 वर्षीय बिजली डेकोरेटर युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार की देर रात को ठाकुरगंज -अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर मैगल पुल के समीप एक अज्ञात व अनियंत्रित डंपर ने एक बाईक सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। गश्त लगा रही पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया। लेकिन तब तक घायल युवक ने दम तोड़ दिया था। सीएचसी पर मौजूद चिकित्सक ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पत्नी समेत स्वजनों के रोने की चीत्कार से पूरा हॉस्पिटल परिसर में मातम छा गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मृत युवक पथरिया पंचायत के पथरिया गांव के निवासी लक्ष्मण साह का विवाहित पुत्र कन्हैया साह (उम्र 26 वर्ष) है। मृतक कन्हैया साह बिजली डेकोरेशन का कार्य करता था। शनिवार को देर शाम पाठामारी गांव में एक शादी समारोह से लाइट का कार्य करने वाले एक मजदूर को पिपरीथान पहुंचाकर फिर शादी पंडाल में पहुंचने के लिए पाठामारी जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित डंपर ने मैगल पुल के पास उसके मोटरसाइकिल में सामने से ठोकर मारी। घटना के बाद अज्ञात डंपर चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। ठोकर लगने के बाद वह बुरी तरह घायल होकर सड़क किनारे घायल अवस्था में काफी समय तक अचेत पड़े रह गए। स्वजनों ने बताया कि दुर्घटना के बाद लगभग एक घंटे तक घायल सड़क पर ही पड़ा रहा। यदि किसी ने मानवता दिखाई होती तो शायद कन्हैया की जान बच सकती थी। पर काफी समय बाद सूचना मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस की रात्रि गश्ती दल मौके पर पहुंची। पुलिस के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया। लेकिन युवक तब तक दम तोड़ चुका था। वही मृतक के बारे में स्वजनों ने बताया कि मृतक कन्हैया साह की शादी दो वर्ष पूर्व ठाकुरगंज के एक रेल कर्मी की पुत्री के साथ हुई थी और उसका 6 माह के एक पुत्र भी है। घटना के बाद से मृतक के ससुराल ठाकुरगंज व उनके गांव पथरिया में मातम छाया हुआ है और मृतक की पत्नी सहित स्वजनों का रो- रो करकाफी बुरा हाल है।

ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज से कराकर मृतक के शव को उनके स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक के स्वजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिए गए हैं, यदि आवेदन प्राप्त होते हैं तो मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *