Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अब बेसरबाटी पंचायत के पूर्व मुखिया के आंगन से बाइक की चोरी। अगली चोरी शायद पुलिस स्टेशन से ही हो?

राजीव कुमार, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

बीती रात 1 बजे अज्ञात चोरों ने बेसरबाटी पंचायत के पूर्व मुखिया के आंगन से बाइक की चोरी कर ली है। बाइक मोहम्मद सलाम के नाम से रजिस्टर्ड है जिसका नंबर BR 37K 2078 (TVS Star City) है। परिवार वालो द्वारा थाने में शिकायत दर्ज की गई है। उम्मीद है की पुलिस FIR दर्ज करेगी न की बिहार पुलिस के टरकाने वाले रवैये जैसा कुछ और शायद बाइक मिल भी जाए। लेकिन सबसे बड़ा सवाल होता है की क्या अगली चोरी पुलिस स्टेशन में होगी? बच के रहिये मेरे भाई बहन।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *