Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

12 दिसंबर को ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित दौरा, तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ ठाकुरगंज।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित 12 दिसंबर को किशनगंज आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत व भोगडावार पंचायत में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। डीएम ने चुरली पंचायत सरकार भवन, चिल्ड्रन पार्क, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, और निर्माणाधीन खेल का मैदान निरीक्षण किया।

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर काफी सतर्क नजर आए और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने पंचायत के मुखिया वीरेंद्र पासवान द्वारा चिन्हित अतिक्रमण वाले क्षेत्र का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमणकारियों से मुलाकात कर सरकारी जमीन खाली करने की हिदायत दी। हालांकि, मीडिया के सवालों पर जिला पदाधिकारी ने इस दौरे को केवल विभागीय और सरकारी निरीक्षण करार दिया और मुख्यमंत्री के संभावित आगमन पर कोई स्पष्ट टिप्पणी करने से बचते दिखे।

इस निरीक्षण में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह , प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी, और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिद्धू सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन की यह सक्रियता दर्शाती है कि तैयारी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *