Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा नाम से गांव को स्वच्छ करने से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया। उक्त गतिविधि अंतर्गत घर-घर से अपशिष्ट संग्रहण एवं चौक-चौराहा, बाजार, हाट में जमा कचरे के ढेरों की साफ-सफाई कर अपशिष्ट प्रसस्करण इकाई पर संग्रहित किया गया। साथ ही गांव के सार्वजनिक स्थलों, संस्थाओं यथा मुख्य सड़के, विद्यालयों, आगंनबाडी केंद्रों की साफ- सफाई की गई। उक्त अभियान के तहत शनिवार की गतिविधि स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत प्रखंड के ग्राम पंचायत भोगडाबर में आयोजित स्वच्छता चौपाल में बीडीओ अहमर अब्दाली द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई एवं लोगों से इसके सतत संचालन हेतु जनभागीदारी की अपील की गई। साथ ही सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन हेतु वर्त्तमान में संचालित स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान में शामिल होने हेतु प्रेरित किया गया। उनके द्वारा उपस्थित जनसमुदाय से गांवों को स्वच्छ रखने में समुदाय की जिम्मेवारी से अवगत कराया गया। बीडीओ ने उपस्थित जन समुदाय से स्वच्छता कार्य के सफल संचालन हेतु प्रत्येक परिवारों को उपयोगिता शुल्क के रूप में 30 रूपया मासिक देने हेतु अनुरोध किया गया।

स्वच्छता ही सेवा से संबंधित गतिविधि अंतर्गत ग्राम पंचायत में जहां- तहां परे प्लास्टिक उत्पादों का कम से कम उपयोग एवं प्लास्टिक का पुनःउपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा उक्त गतिविधि अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों एवं जीविका दीदी के साथ बैठक कर स्वच्छता कार्य में भागीदारी एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उपयोगिता शुल्क संग्रहण हेतु गांव में घरों एवं दुकानों की सूची तैयार की गई जिससे की ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम सहित स्थानीय ग्रामीण मौजुद रहे। गतिविधि का किया गया आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *