न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी में दालखोला ने तीन रन से नक्सलबाड़ी को हराया, मैन ऑफ द मैच शरीफ घोषित हुए, ठाकुरगंज के प्रसिद्ध शिक्षक रंजित सरकार के निधन पर टीसीसी सदस्यों ने मौन रखकर शोक व्यक्त किया
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान में आयोजित न्यू ईयर चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का चौथा मैच नक्सलबाड़ी और डालखोला के बीच खेला गया। नक्सलबाड़ी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और दालखोला को बल्लेबाजी हेतु आमंत्रण दिया। मैच में अतिथि के रूप में ठाकुरगंज नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा पार्षद कृष्णनंदन झा देवाशीष विश्वास दिलीप सिंह बबलू दास अमित सिन्हा पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य खालिक अंसारी मनोज चौधरी शंभू लाल राय प्रदीप साह युवा किसान जैमिनी कृष्णा उपस्थित हुए जिन्हे कमिटी उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल अरविंद झा बिट्टू साह सहित कमिटी सदस्यों ने बुके स्मृति चिह्न भेट कर अभिनंदन किया। मैच राष्ट्र गान से शुभारंभ हुआ। मैच में ठाकुरगंज के प्रसिद्ध शिक्षक रंजित सरकार जी के निधन पर टीसीसीए सदस्य और अतिथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दुःख प्रकट किया।
प्रथम पारी में डालखोला बल्लेबाजी करते हुए 20/ ओवर में नौ विकेट पर 193 रन बनाए।बल्लेबाज अबरार 60 रन,राजीव ने 29 रन बनाए। नक्सलबाड़ी के गेंदबाज नंदन और राकेश ने तीन तीन विकेट लिए और अनुज ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में नक्सलबाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए।बल्लेबाज रिपम ने 77 रन मौसीम 27 रन और गोगो मैक्सी ने 25 रन बनाए। दलखोला के गेंदबाज शरीफ ने तीन विकेट राजू ने दो विकेट लिए। डालखोला तीन रन से विजय हुई। मैन ऑफ द मैच डालखोला के बल्लेबाज मो शरीफ 19 गेंद में 19 रन बनाए और गेंदबाजी में चार ओवर में तीन विकेट लिए 18 रन देकर। मैच में अंपायर अरविंद झा मो नसीम, स्कोरर रोशन साह दुर्गा साह कॉमेंटेटर सुनील सहनी सूरज गुप्ता रहें। मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों संजोजक अमित सिन्हा उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल अरविंद झा बिट्टू साह शांतनु मंडल प्रेम चौधरी सूरज चौधरी अनिल साह संजीव झा इंद्रजीत चौधरी गोविंद यादव ऋतिक चौधरी अजय दे विकास दे आदि मौजूद रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान में आयोजित न्यू ईयर चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का चौथा मैच नक्सलबाड़ी और डालखोला के बीच खेला गया। नक्सलबाड़ी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और दालखोला को बल्लेबाजी हेतु आमंत्रण दिया। मैच में अतिथि के रूप में ठाकुरगंज नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा पार्षद कृष्णनंदन झा देवाशीष विश्वास दिलीप सिंह बबलू दास अमित सिन्हा पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य खालिक अंसारी मनोज चौधरी शंभू लाल राय प्रदीप साह युवा किसान जैमिनी कृष्णा उपस्थित हुए जिन्हे कमिटी उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल अरविंद झा बिट्टू साह सहित कमिटी सदस्यों ने बुके स्मृति चिह्न भेट कर अभिनंदन किया। मैच राष्ट्र गान से शुभारंभ हुआ। मैच में ठाकुरगंज के प्रसिद्ध शिक्षक रंजित सरकार जी के निधन पर टीसीसीए सदस्य और अतिथियों ने दो मिनट का मौन रखकर दुःख प्रकट किया।
प्रथम पारी में डालखोला बल्लेबाजी करते हुए 20/ ओवर में नौ विकेट पर 193 रन बनाए।बल्लेबाज अबरार 60 रन,राजीव ने 29 रन बनाए। नक्सलबाड़ी के गेंदबाज नंदन और राकेश ने तीन तीन विकेट लिए और अनुज ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में नक्सलबाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए।बल्लेबाज रिपम ने 77 रन मौसीम 27 रन और गोगो मैक्सी ने 25 रन बनाए। दलखोला के गेंदबाज शरीफ ने तीन विकेट राजू ने दो विकेट लिए। डालखोला तीन रन से विजय हुई। मैन ऑफ द मैच डालखोला के बल्लेबाज मो शरीफ 19 गेंद में 19 रन बनाए और गेंदबाजी में चार ओवर में तीन विकेट लिए 18 रन देकर। मैच में अंपायर अरविंद झा मो नसीम, स्कोरर रोशन साह दुर्गा साह कॉमेंटेटर सुनील सहनी सूरज गुप्ता रहें। मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतों संजोजक अमित सिन्हा उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल अरविंद झा बिट्टू साह शांतनु मंडल प्रेम चौधरी सूरज चौधरी अनिल साह संजीव झा इंद्रजीत चौधरी गोविंद यादव ऋतिक चौधरी अजय दे विकास दे आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply