Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज, किशनगंज द्वारा निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.), ठाकुरगंज ने सीमावर्ती क्षेत्र धनटोला में निःशुल्क मानव चिकित्सा (ओपीडी) और पशु चिकित्सा (ओपीडी) शिविर का आयोजन किया। यह शिविर श्री स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी के दिशा-निर्देशन और उपस्थिति में आयोजित किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। मानव चिकित्सा शिविर में 19वीं वाहिनी के अनुभवी चिकित्सक डॉ. मगराज चौधरी, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा), और उनकी टीम ने 200 मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श, जांच और निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराईं। वहीं, पशु चिकित्सा शिविर में सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के अनुभवी पशु चिकित्सक डॉ. दीपक क्षेत्री और उनकी टीम ने 135 पशुओं की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान कीं।

इस शिविर के माध्यम से सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए इस प्रकार के शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

एस.एस.बी. की यह पहल न केवल सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि सामुदायिक कल्याण के प्रति भी उसके दायित्व का उदाहरण प्रस्तुत करती है। शिविर के दौरान स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने एस.एस.बी. की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक हरदेव सिंह, मुख्य आरक्षी (पशु चिकित्सा) जयपाल, सामान्य आरक्षी रोहित पठानिया और बल के अन्य जवान भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *