दिनांक 04.07.24 और 05.07.24 को श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, के दिशानिर्देश पर “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत वाहिनी की “सी” समवाय कुर्लिकोट के क्षेत्र के गाँव हजारीगाछ (डांगीगाछ) एवं “एफ” समवाय पाठामारी क्षेत्र के राजकीय मिडिल स्कूल कुर्लीकोट में डॉ. श्री मागा राम, सहायक कमान्डेंट (मेडिकल) द्वारा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 61 मरीजों की जांच की गई और उन्हें जांच के आधार पर दवाईयां वितरित की गईं।
यह बताना महत्वपूर्ण है कि 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-समय पर सीमान्त क्षेत्र की जनता के लिए ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे जनता लाभान्वित हो सके। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्थानीय जनता को सदैव लाभ मिलते आए हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रयोगशाला सहायक दीपक सिंह बर्तवाल, नर्सिंग असिस्टेंट चंदन कुमार सहित बल के अन्य जवान भी उपस्थित थे।
सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
दिनांक 04.07.24 और 05.07.24 को श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, के दिशानिर्देश पर “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत वाहिनी की “सी” समवाय कुर्लिकोट के क्षेत्र के गाँव हजारीगाछ (डांगीगाछ) एवं “एफ” समवाय पाठामारी क्षेत्र के राजकीय मिडिल स्कूल कुर्लीकोट में डॉ. श्री मागा राम, सहायक कमान्डेंट (मेडिकल) द्वारा मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 61 मरीजों की जांच की गई और उन्हें जांच के आधार पर दवाईयां वितरित की गईं।
यह बताना महत्वपूर्ण है कि 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-समय पर सीमान्त क्षेत्र की जनता के लिए ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे जनता लाभान्वित हो सके। स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्थानीय जनता को सदैव लाभ मिलते आए हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रयोगशाला सहायक दीपक सिंह बर्तवाल, नर्सिंग असिस्टेंट चंदन कुमार सहित बल के अन्य जवान भी उपस्थित थे।
Leave a Reply