Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज विधानसभा से जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल ने भरा नामांकन, समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जैसे-जैसे तेज होती जा रही हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की हलचल भी बढ़ने लगी है। इसी क्रम में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संभावित उम्मीदवार और पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 53) से अपना नामांकन दाखिल किया।

निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के दौरान पूरा माहौल जदयू के नारों और समर्थकों के जोश से गूंज उठा। पूर्व विधायक नौशाद आलम ने प्रस्तावक के रूप में नामांकन प्रक्रिया में शामिल होकर पार्टी की एकता और मजबूती का परिचय दिया। इस मौके पर जदयू के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गोपाल अग्रवाल ने कहा कि उन्हें ठाकुरगंज की जनता पर पूरा भरोसा है और वे विकास, शिक्षा और रोजगार को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे। उन्होंने कहा — “जनता ने हमेशा मुझे परिवार की तरह स्नेह दिया है। इस बार भी उनके आशीर्वाद से हम भारी बहुमत से विजयी होंगे।”

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और जदयू सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना ही उनका संकल्प है।

नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और जयकारों के बीच अपने नेता का स्वागत किया। ठाकुरगंज विधानसभा में अब चुनावी मुकाबला दिलचस्प मोड़ लेने की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि गोपाल अग्रवाल की एंट्री ने राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल पैदा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *