Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ताराचंद धानुका एकेडमी के स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत ठाकुरगंज नगर में निकाली जागरूकता रैली, बुलंद आवाज में स्वच्छ भारत सुंदर भारत का लगाया गया नारा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत ताराचंद धानुका एकेडमी के स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने नगर पंचायत ठाकुरगंज के विभिन्न मार्ग होते हुए ले जागरूकता रैली निकाली। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित उक्त जागरूकता रैली का नेतृत्व स्कूल प्रबंधक दीनानाथ पांडे ने किया। जागरूकता रैली ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन प्रांगण से शुरु हुई, जो बस स्टैंड, डीडीसी मार्केट, हॉस्पिटल चौराहा, महावीर स्थान, मस्तान चौक होते हुए कॉलेज मोड़ पर समाप्त हुई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वच्छ एवं साफ-सुथरा वातावरण बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया। साथ ही इस बीच विद्यालय के बैनर के साथ जागरूकता रैली निकालते हुए बच्चों ने अपना देश भी साफ हो, इसमें हम सब का हाथ हो, सभी लोगो की एक दवाई, घर- घर रखो साफ- सफाई, हम सबका यही है सपना, स्वच्छ हो भारत अपना, भारतीय संस्कृति की एक पुकार, स्वच्छता है हमारा अधिकार, हम सबका एक ही नारा, स्वच्छ रहे देश हमारा के साथ लोगों से स्वच्छता अभियान कभी ना थमने देने का आह्वान किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत, सुंदर भारत का नारा भी बुलंद आवाज में लगाया गया।

स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार झा ने कहा कि देश का सच्चा सिपाही वही है जो गंदगी को मारता है। समाज का सबसे बड़ा दुश्मन गंदगी ही है। रैली को सफल बनाने में सह प्राचार्य अमित दास सुप्रभात चटर्जी, रजत गुप्ता, प्रियंका चौधरी, रुचि कुमारी, प्रियंका जायसवाल, रूपम झा, सुशील सिंह, त्रिलोक झा, शमजाद अली, संचिता दत्ता, मौसमी चटर्जी, रोहित कुमार, आशना शबनम, सिन्नी मिश्रा, चंचल सिंह, सुशील सिंहा, सुमन लंबा आदि शिक्षकों ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *