ठाकुरगंज न्यू ईयर चैलेंजर टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नियाज़ हॉस्पिटल एकादश ने महानंदा स्पोर्टिंग क्लब ठाकुरगंज को 70 रन से किया पराजित।
बुधवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच महानंदा स्पोटिंग क्लब ठाकुरगंज बनाम नियाज़ हॉस्पिटल एकादश ठाकुरगंज के बीच खेला गया। महानंदा स्पोटिंग क्लब ठाकुरगंज ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना तथा नियाज़ एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच में अतिथि के रूप में ठाकुरगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ठाकुरगंज, विधायक प्रतिनिधि मो सालिम समाजसेवी दिलीप जैन, पूर्व फुटबॉलर मो वसी आदि उपस्थित हुए। जिन्हे क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, शांतनु मंडल, अनिल साह, बिट्टू साह, प्रेम चौधरी ने बुके और स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। पहली पारी में नियाज़ हॉस्पिटल एकादश बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 273 रन बनाए। बल्लेबाज जीत ने 85 रन एवं विक्की ने 52 रन की पारी खेली। महानंदा स्पोटिंग क्लब के गेंदबाज राहुल ने 24 रन देकर चार विकेट लिए।
दुसरी पारी में 274 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए महानंदा स्पोटिंग क्लब 16.5 ओवर में 203 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज अदनान 51 रन एवं वसीम ने 45 रन बनाए।गेंदबाज प्रणव और जीत ने तीन – तीन विकेट लिए जबकि विक्की ने दो विकेट लिए। नियाज़ हॉस्पिटल एकादश 70 रन से विजय हुई तथा नियाज़ एकादश के बल्लेबाज जीत मैन ऑफ द मैच घोषित हुए जो 28 गेंद में 85 रन और तीन विकेट लिए। मैच में अंपायर सुरेश झा व शांतनु मंडल, थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी, मैच रेफरी इंद्रजीत चौधरी, स्कोरर ऋतिक चौधरी, बिक्रम पासवान व दुर्गा साह, कॉमेंटेटर राहुल मिश्रा, सुनील सहनी व चंदन कुमार रहे। मैच में को सफल बनाने में टीसीसीए अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अरविंद झा, प्रेम चौधरी, शांतु मंडल, अनिल साह, बिट्टू साह, सुरेश झा, सूरज चौधरी, अजय दे, विकास दे, बिक्की कामती, रोशन साह, दुर्गा साह आदि मौजुद रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच महानंदा स्पोटिंग क्लब ठाकुरगंज बनाम नियाज़ हॉस्पिटल एकादश ठाकुरगंज के बीच खेला गया। महानंदा स्पोटिंग क्लब ठाकुरगंज ने पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना तथा नियाज़ एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच में अतिथि के रूप में ठाकुरगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ठाकुरगंज, विधायक प्रतिनिधि मो सालिम समाजसेवी दिलीप जैन, पूर्व फुटबॉलर मो वसी आदि उपस्थित हुए। जिन्हे क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, शांतनु मंडल, अनिल साह, बिट्टू साह, प्रेम चौधरी ने बुके और स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। पहली पारी में नियाज़ हॉस्पिटल एकादश बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 273 रन बनाए। बल्लेबाज जीत ने 85 रन एवं विक्की ने 52 रन की पारी खेली। महानंदा स्पोटिंग क्लब के गेंदबाज राहुल ने 24 रन देकर चार विकेट लिए।
दुसरी पारी में 274 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए महानंदा स्पोटिंग क्लब 16.5 ओवर में 203 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज अदनान 51 रन एवं वसीम ने 45 रन बनाए।गेंदबाज प्रणव और जीत ने तीन – तीन विकेट लिए जबकि विक्की ने दो विकेट लिए। नियाज़ हॉस्पिटल एकादश 70 रन से विजय हुई तथा नियाज़ एकादश के बल्लेबाज जीत मैन ऑफ द मैच घोषित हुए जो 28 गेंद में 85 रन और तीन विकेट लिए। मैच में अंपायर सुरेश झा व शांतनु मंडल, थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी, मैच रेफरी इंद्रजीत चौधरी, स्कोरर ऋतिक चौधरी, बिक्रम पासवान व दुर्गा साह, कॉमेंटेटर राहुल मिश्रा, सुनील सहनी व चंदन कुमार रहे। मैच में को सफल बनाने में टीसीसीए अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अरविंद झा, प्रेम चौधरी, शांतु मंडल, अनिल साह, बिट्टू साह, सुरेश झा, सूरज चौधरी, अजय दे, विकास दे, बिक्की कामती, रोशन साह, दुर्गा साह आदि मौजुद रहे।
Leave a Reply