Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के अभिज्ञान भारद्वाज को राज्य सरकार ने 1.50 लाख व मोमेंटो देकर किया सम्मानित।

11वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म प्रतिस्पर्धा में सॉफ्टबॉल थ्रो में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया था प्रथम स्थान।


सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और सम्मान की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। इस अवसर पर ठाकुरगंज के प्रतिभाशाली राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिज्ञान भारद्वाज को 1.50 लाख रुपये की राशि और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह सम्मान अभिज्ञान भारद्वाज को 07–08 दिसंबर 2024 को मध्य प्रदेश के एबीवी सीडीएस, ग्वालियर में आयोजित दो दिवसीय 11वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म में सॉफ्टबॉल थ्रो में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने के आधार पर दिया गया।

अभिज्ञान भारद्वाज रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति, मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षणरत हैं। उनके साथ-साथ इस संस्था को भी राज्य सरकार ने सम्मानित किया। यह संस्था वर्षों से दिव्यांग बच्चों और युवाओं को आत्मनिर्भरता एवं खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं समावेशी खेल विकास अभियान के राष्ट्रीय कोच एवं प्रोग्राम मैनेजर लालू तुरहा ने बताया कि “हमारे खिलाड़ी, विशेषकर अभिज्ञान भारद्वाज, जज़्बे, अनुशासन और निरंतर प्रयास के प्रतीक हैं। दिव्यांग होते हुए भी उनकी मेहनत सामान्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। बिहार सरकार का यह सम्मान उनके आत्मबल को और मजबूत करेगा। यह सम्मान केवल खिलाड़ियों का नहीं, बल्कि पूरे दिव्यांग समाज के संघर्ष, आत्मविश्वास और संभावनाओं की पहचान है। इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि संकल्प, समर्पण और साहस से कोई भी सीमा असंभव नहीं रहती।”

वहीं, अभिज्ञान भारद्वाज की माता नीना दास ने भावुक होकर कहा, “पहले मेरा बेटा कुछ नहीं समझता था। संस्था से जुड़ने के बाद उसमें आश्चर्यजनक परिवर्तन आया है। आज जब बिहार सरकार ने उसका सम्मान किया, तो यह हमारे क्षेत्र व पूरे परिवार के लिए गर्व और खुशी का पल है।”

उन्होंने बताया कि अभिज्ञान का बचपन से ही खेलकूद के क्षेत्र में मन लगा रहता था। उसने दिव्यांगता को कभी अपनी प्रगति के आड़े नहीं आने दिया। उसकी खेलों के प्रति रुचि को देखते हुए चार वर्ष पूर्व उसे रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति सफल विशेष विद्यालय, मुजफ्फरपुर में नामांकित कराया गया।

इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्य उषा मनाकी, अध्यक्ष मैरी सिन्हा, सचिव संगीता कुमारी तथा सहयोगी सदस्य रामकिशुन तुरहा, विकी कुमार, शांति देवी, मेघा कुमारी, निधि कुमारी, रीना कुमारी और अन्य शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *