Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज द्वारा आयोजित त्रिसाप्ताहिक इलेक्ट्रिक वायरिंग, गृह उपकरण और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।


सारस न्यूज, किशनगंज।


गुरुवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा चलाए गए त्रिसाप्ताहिक व्यवसायिक प्रशिक्षण इलेक्ट्रिक वायरिंग, गृह उपकरण और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग का राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज में संपन्न हुआ।
राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज के तकनीकी प्रशिक्षकों के सहयोग से 19वीं वाहिनी सशस्त्र  सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा वाहिनी के पोषक क्षेत्र अंर्तगत सीमावर्ती इलाकों से चयनित 30 युवकों को तीन सप्ताह का व्यावसायिक प्रशिक्षण इलेक्ट्रिक वायरिंग व गृह उपकरण तथा 25 युवकों का इलेक्ट्रिक वेल्डिंग प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन वाहिनी के उप कमान्डेंट एम ब्रोजन सिंह एवं राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ई चितरंजन कुमार के हाथों किया गया।


इस मौके पर उप कमान्डेंट एम ब्रोजन सिंह ने प्राचार्य ई चितरंजन कुमार एवं कोर्स को-ऑर्डिनेटर ई. उमेश कुमार को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात सभी बॉर्डर क्षेत्र से आये हुए प्रशिक्षण प्राप्त किये युवकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना सभी प्रशिक्षुओं को टूल किट और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस मौके पर उप कमान्डेंट एम ब्रोजन सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेने के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने का सबसे बेहतर जरिया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को संबंधित कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना जिससे उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बिना कौशल ज्ञान के आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं। इसलिए आत्मनिर्भर बनने एवं अपने व अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करने हेतु कौशल विकास का होना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक के ई. विनोद कुमार, ई. मो मेहराब अंसारी, ई. रवि रंजन कुमार, ई. रविकांत कुमार, डॉ. अरविंदम घोष, ई. अभिषेक कुमार, ई.रोहित कुमार, सिकंदर कुमार, प्रमोद कुमार के अलावा एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुनील कुमार, उप निरीक्षक दिनकर कुमार मिश्रा, आरक्षी संजय कुमार एवं अन्य कर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *