Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी ठाकुरगंज, 99.8 ग्राम संभावित मोर्फिन “ब्राउन शुगर” के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

दिनांक 08.09.2024 को श्री स्वर्णजीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर “एफ” समवाय पाठामारी की वाह्य सीमा चौकी गणेशटोला के जवानों द्वारा विशेष गश्ती दल द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 117 से लगभग 02 किमी (भारत की ओर) अंडाबाड़ी गांव के समीप आज सुबह दो व्यक्तियों की तलाशी के दौरान उनके पास से 99.08 ग्राम संभावित मोर्फिन “ब्राउन शुगर” बरामद की गई।

पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपने नाम इस प्रकार बताए:

  1. मुकरम, उम्र 30 वर्ष, पिता मोह. सुल्तान, निवासी ग्राम मेन रोड, सत्तल निहालबाग, डाकघर-बहादुरगंज, जिला-किशनगंज।
  2. इरशाद आलम, उम्र 17 वर्ष, पिता ताजीमुल रहमान, निवासी ग्राम पदमपुर, डाकघर-दिघलबैंक, पुलिस थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज।

इन तस्करों द्वारा मोर्फिन “ब्राउन शुगर” को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। यह मामला मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा हुआ संदिग्ध मामला होने के कारण तस्करों को बरामद मोर्फिन “ब्राउन शुगर” के साथ थाना पाठामारी को अग्रिम कार्यवाई हेतु सौंप दिया गया है।

आजकल के अधिकांश युवा किसी न किसी प्रकार के नशे की लत में फंसते जा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की और बढ़ रहा है। यह सभी के लिए समझना आवश्यक है कि नशा करने से वे न केवल अपने आप को बल्कि अपने परिवार और रिश्तेदारों को भी धोखा दे रहे हैं। पढ़े-लिखे होने के बावजूद युवा जानते हैं कि नशा जानलेवा होता है, फिर भी वे इसके जाल में फंसते चले जाते हैं।

देश के प्रत्येक युवा को यह समझने की आवश्यकता है कि वे देश का भविष्य हैं। आम जनता से भी अनुरोध है कि वे अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाएं तो इसकी सूचना सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) को दें, जिससे समाज को नशामुक्त बनाने में सहायता मिल सके।

सशस्त्र सीमा बल, 19वीं वाहिनी, ठाकुरगंज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *