अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर पतलू चौक के समीप एक 25 वर्षीय युवक का लावारिस अवस्था में शव मिलने की सूचना बहादुरगंज थाना को मिली। सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान में जुट गई।
मृतक की पहचान सुलतान (उम्र 25 वर्ष), पिता स्व. मो. साबिर, निवासी वार्ड नंबर 05, डोहर गांव के रूप में की गई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद वे बहादुरगंज थाना परिसर पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक के भाई और परिजनों ने बताया कि सुलतान मानसिक रूप से विक्षिप्त था और 24/09/2024 को दोपहर 3 बजे घर से निकलकर कहीं चला गया था। सुबह उनके पास सुलतान का शव सड़क पर लावारिस स्थिति में मिलने की सूचना मिली।
बहादुरगंज थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
अररिया-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर पतलू चौक के समीप एक 25 वर्षीय युवक का लावारिस अवस्था में शव मिलने की सूचना बहादुरगंज थाना को मिली। सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान में जुट गई।
मृतक की पहचान सुलतान (उम्र 25 वर्ष), पिता स्व. मो. साबिर, निवासी वार्ड नंबर 05, डोहर गांव के रूप में की गई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जिसके बाद वे बहादुरगंज थाना परिसर पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक के भाई और परिजनों ने बताया कि सुलतान मानसिक रूप से विक्षिप्त था और 24/09/2024 को दोपहर 3 बजे घर से निकलकर कहीं चला गया था। सुबह उनके पास सुलतान का शव सड़क पर लावारिस स्थिति में मिलने की सूचना मिली।
बहादुरगंज थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Leave a Reply