बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डूबाडांगी गांव के समीप से होकर बहने वाली कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी में बना पुल का पाया धंस चूका है। जहां घटना कि जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निर्देश पर परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग कि व्यवस्था करवाकर वाहनों के आवाजाही को तत्काल रूप से बंद करवाया। वहीँ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण करीब 6 वर्ष पूर्व किया गया था। जहां kank नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुल का पाया धंस गया। वहीँ मौके पर पथ निर्माण विभाग कि टिम सहित बहादुरगंज एवं दिघलबैंक थाना कि पुलीस मौके पर मौजूद है।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डूबाडांगी गांव के समीप से होकर बहने वाली कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी में बना पुल का पाया धंस चूका है। जहां घटना कि जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निर्देश पर परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बैरिकेडिंग कि व्यवस्था करवाकर वाहनों के आवाजाही को तत्काल रूप से बंद करवाया। वहीँ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण करीब 6 वर्ष पूर्व किया गया था। जहां kank नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुल का पाया धंस गया। वहीँ मौके पर पथ निर्माण विभाग कि टिम सहित बहादुरगंज एवं दिघलबैंक थाना कि पुलीस मौके पर मौजूद है।
Leave a Reply