Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधानसभा चुनाव 2025: C-VIGIL ऐप के प्रभावी संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज, 12 अक्टूबर — आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज C-VIGIL मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाहरणालय, किशनगंज स्थित एन.आई.सी. सभागार में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन जिला आई.टी. प्रबंधक एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिक्षक एवं लिपिक वर्ग के कर्मी प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को C-VIGIL ऐप की कार्यप्रणाली, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण की सम्पूर्ण प्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षकों ने बताया कि C-VIGIL ऐप आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की घटनाओं की रियल-टाइम रिपोर्टिंग का सशक्त माध्यम प्रदान करता है। ऐप के माध्यम से की गई शिकायतें जिला नियंत्रण कक्ष (DCC) को प्राप्त होती हैं, जहाँ से उन्हें 5 मिनट के भीतर संबंधित फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) या स्थैतिक सर्विलांस टीम (SST) को भेजा जाता है।

इसके पश्चात FST/SST टीम 15 मिनट के भीतर स्थल पर पहुँचकर जांच करती है और 30 मिनट के अंदर अपनी रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर (R.O.) को प्रेषित करती है। R.O. द्वारा प्राप्त शिकायत का निस्तारण अधिकतम 50 मिनट के भीतर किया जाना अनिवार्य है।

इस प्रकार, C-VIGIL ऐप के माध्यम से कुल 100 मिनट के भीतर किसी भी शिकायत के समाधान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है, जिससे चुनाव के दौरान पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों सुनिश्चित होती हैं।

अंत में अधिकारियों ने प्रतिभागियों से अपेक्षा की कि वे आगामी निर्वाचन में C-VIGIL ऐप के उपयोग को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें, ताकि प्रत्येक नागरिक आचार संहिता के पालन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *