Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोहागाड़ा हाट के समीप घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहागाड़ा हाट के समीप एक घर का मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात, नगदी रुपये एवं अन्य सामानों की चोरी की और मौके से फरार हो गए। गृहस्वामी मो. फ़ैयाज़ ने इस घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में दर्ज कराई है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मो. फ़ैयाज़ ने बताया कि देर रात वह अपनी पत्नी के साथ लोहागाड़ा हाट के पास स्थित अपने घर में सो रहे थे। चोरों ने घर का मुख्य गेट तोड़कर उनके कमरे में रखी अलमारी से लगभग 4.5 तोला सोने के जेवर, 70 तोला चांदी के जेवर और 60-70 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान चुरा लिए। सुबह नींद खुलने पर जब घर का सामान बिखरा देखा, तब उन्हें इस चोरी का पता चला।

इस घटना पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज, अभिषेक रंजन ने बताया कि गृहस्वामी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।

गौरतलब है कि ठंड का मौसम शुरू होते ही इस थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ गया है और आमजन चोरों के बढ़ते आतंक से भयभीत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *