शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे वनवासी कल्याण आश्रम विभाग स्तरीय एकल विद्यालय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पांच दिवसीय विभाग स्तरीय एकल विद्यालय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में 25 कुल सत्र हुए जिसमें शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक उन सभी विषयों से अवगत कराया गया। वहीं खेल गीत के माध्यम से बच्चों के बीच शिक्षा दी जाती है एवं जनजाति समाज कों शिक्षित किया जाता है। इस समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्तम मित्तल ने की, कार्यक्रम से पूर्व पौधा रोपण किया गया। इस समापन सत्र में मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ किशनगंज के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, मुख्य वक्ता विनोद उपाध्याय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संचालक अमरचंद यादव, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गटटानी, समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे उत्तम मित्तल ने भगवान विरसा मुंडा, जयदेव उरांव, देश पांडे, भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की विधि वत प्रारंभ किया गया। मुख्य वक्ता विनोद उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य किस परिस्थिति में प्रारंभ किया गया, वनयोगी बालासाहेब देशपांडे ने छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर के राजा विजय भुषण जूदेव पुराने हवेली में एक छात्रावास से कल्याण आश्रम का कार्य सात छात्रों को लेकर प्रारंभ किया गया। इस पर उपाध्याय जी ने सभी आचार्य/आचार्यो को अवगत कराया तथा वनवासी कल्याण आश्रम का उद्देश्य व सर्वांगीण विकास पर आचार्य को बताया। मुख्य अतिथि शिशिर दास ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर चल रहे एकल विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अगर अच्छे अंकों के से उर्तीण करते हैं और अगर छात्र आगे पढ़ना चाहते हैं तो उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी मेरी होगी। जिला सह संचालक अमर चंद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचार वनवासी कल्याण आश्रम के बीच रखा। विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गटटानी ने भी वनवासी कल्याण आश्रम पर अपने विचार रखे। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री नीतिश, जिला अध्यक्ष उत्तम मित्तल, संघ के प्रांतीय अधिकारी देव दास, जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष सुबीर मजूमदार, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रो लिपी मोदी, प्रांतीय सह संगठन मंत्री रवि उराव, जिला कोषाध्यक्ष कुमारी मीणा, छात्रावास सचिव डॉ प्रो निभा साहा, उपाध्यक्ष अनिता साहा, प्रो अर्चना साहा, मोनिका साहा अधिवक्ता, मीणा रामदास, संघ के शारीरिक प्रमुख अमित जायसवाल, गायत्री परिवार से राकेश कुमार, रवि उरांव, राजेश गुप्ता, रविन्द्र महतो, गणेश किसकु, संजय किसकु, नागेन उरांव, राजेश किसकु, मंगल सोरेन, वकील मुर्मू, प्रातीय महिला प्रमुख मंगनी हेमबरम, मनोज मजुमदार, राजीव केशरी इत्यादि लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन विकास सोरेन ने की। धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव गौतम पोद्दार ने किया।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में चल रहे वनवासी कल्याण आश्रम विभाग स्तरीय एकल विद्यालय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पांच दिवसीय विभाग स्तरीय एकल विद्यालय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में 25 कुल सत्र हुए जिसमें शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक उन सभी विषयों से अवगत कराया गया। वहीं खेल गीत के माध्यम से बच्चों के बीच शिक्षा दी जाती है एवं जनजाति समाज कों शिक्षित किया जाता है। इस समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्तम मित्तल ने की, कार्यक्रम से पूर्व पौधा रोपण किया गया। इस समापन सत्र में मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ किशनगंज के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, मुख्य वक्ता विनोद उपाध्याय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह संचालक अमरचंद यादव, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गटटानी, समापन सत्र की अध्यक्षता कर रहे उत्तम मित्तल ने भगवान विरसा मुंडा, जयदेव उरांव, देश पांडे, भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की विधि वत प्रारंभ किया गया। मुख्य वक्ता विनोद उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य किस परिस्थिति में प्रारंभ किया गया, वनयोगी बालासाहेब देशपांडे ने छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर के राजा विजय भुषण जूदेव पुराने हवेली में एक छात्रावास से कल्याण आश्रम का कार्य सात छात्रों को लेकर प्रारंभ किया गया। इस पर उपाध्याय जी ने सभी आचार्य/आचार्यो को अवगत कराया तथा वनवासी कल्याण आश्रम का उद्देश्य व सर्वांगीण विकास पर आचार्य को बताया। मुख्य अतिथि शिशिर दास ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर चल रहे एकल विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अगर अच्छे अंकों के से उर्तीण करते हैं और अगर छात्र आगे पढ़ना चाहते हैं तो उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी मेरी होगी। जिला सह संचालक अमर चंद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचार वनवासी कल्याण आश्रम के बीच रखा। विहिप जिलाध्यक्ष मनोज गटटानी ने भी वनवासी कल्याण आश्रम पर अपने विचार रखे। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री नीतिश, जिला अध्यक्ष उत्तम मित्तल, संघ के प्रांतीय अधिकारी देव दास, जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष सुबीर मजूमदार, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रो लिपी मोदी, प्रांतीय सह संगठन मंत्री रवि उराव, जिला कोषाध्यक्ष कुमारी मीणा, छात्रावास सचिव डॉ प्रो निभा साहा, उपाध्यक्ष अनिता साहा, प्रो अर्चना साहा, मोनिका साहा अधिवक्ता, मीणा रामदास, संघ के शारीरिक प्रमुख अमित जायसवाल, गायत्री परिवार से राकेश कुमार, रवि उरांव, राजेश गुप्ता, रविन्द्र महतो, गणेश किसकु, संजय किसकु, नागेन उरांव, राजेश किसकु, मंगल सोरेन, वकील मुर्मू, प्रातीय महिला प्रमुख मंगनी हेमबरम, मनोज मजुमदार, राजीव केशरी इत्यादि लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन विकास सोरेन ने की। धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव गौतम पोद्दार ने किया।
Leave a Reply