Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में मोबाइल वेटरनरी यूनिट द्वारा 4 से 9 अगस्त तक गांव-गांव लगेगा पशु चिकित्सा शिविर

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

समाहरणालय, किशनगंज
(सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय)


प्रेस विज्ञप्ति 531 दिनांक 04.08.2025

किशनगंज जिला के प्रत्येक प्रखंड हेतु उपलब्ध M.V.U. (Mobile Veterinary Unit) के टीम द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस को पंचायत के दो ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन उस प्रखंड के प्रखंड स्तरीय भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा निर्मित ग्रामों की सूची के आधार पर किया जाता है। इसके अतिरिक्त पशुओं की चिकित्सा हेतु विभाग द्वारा Toll free No 1962 भी प्रचारित किया गया है जिस पर कोई भी पशुपालक आवश्यकतानुसार सूचना देकर पशुओं की चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पशुपालकों की जानकारी हेतु आयोजन किये जाने वाले ग्रामो की साप्ताहिक सूची निम्न प्रकार है:-

प्रखंड – टेढ़ागाछ

दिनांक 04-08-2025 को डाकपोखर पंचायत अंतर्गत बेनुगढ़ एवं डाकपोखर।
दिनांक 05-08-2025 को मटियारी पंचायत अंतर्गत मटियारी एवं खर्रा बेलबाड़ी।
दिनांक 06-08-2025 को झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत झुनकी मुसहरा एवं भाग झुनकी।
दिनांक 07-08-2025 को कालपीर पंचायत अंतर्गत कंचनबाड़ी एवं कालपीर।
दिनांक 08-08-2025 को हाटगांव पंचायत अंतर्गत दहीभात एवं आशा।
दिनांक 09-08-2025 को बैगना पंचायत अंतर्गत गिल्हनी एवं मियापुर।

प्रखंड – दिघलबैंक

दिनांक 04-08-2025 को अठगछिया पंचायत अंतर्गत गोरूमारा एवं टंगटंगी।
दिनांक 05-08-2025 को धनतोला पंचायत अंतर्गत भुरलीभिठा एवं नयाबाड़ी।
दिनांक 06-08-2025 को मंगुरा पंचायत अंतर्गत दुबरी एवं खोखोबस्ती।
दिनांक 07-08-2025 को खाड़ी दुबरी पंचायत अंतर्गत करेलाबाड़ी।
दिनांक 08-08-2025 को लोहागाड़ा पंचायत अंतर्गत मलमली एवं लोहागाड़ा।
दिनांक 09-08-2025 को पदमपुर पंचायत अंतर्गत बनियाडांगी एवं पदमपुर।

प्रखंड – किशनगंज

दिनांक 04-08-2025 को हालामाला पंचायत अंतर्गत सारोगोरा एवं मोतीहारा।
दिनांक 05-08-2025 को पिछला पंचायत अंतर्गत जंगीपूर एवं बाभनटोला।
दिनांक 06-08-2025 को बेलवा पंचायत अंतर्गत काशीपुर एवं सालकी।
दिनांक 07-08-2025 को तालुका मोतिहारा पंचायत अंतर्गत मैदा एवं कोल्हा।
दिनांक 08-08-2025 को दौला पंचायत अंतर्गत फूलबाड़ी एवं कठलिया।
दिनांक 09-08-2025 को नं० किशनगंज पंचायत।

प्रखंड – पोठिया

दिनांक 04-08-2025 को पहाड़कट्टा पंचायत अंतर्गत सीताझाड़ी 1 एवं 2।
दिनांक 05-08-2025 को छत्तरगाछ पंचायत अंतर्गत मीरामनी एवं बलासन।
दिनांक 06-08-2025 को नौकट्टा पंचायत अंतर्गत पामल एवं नौकट्टा।
दिनांक 07-08-2025 को फाला पंचायत अंतर्गत भेलागाछी एवं जलापुर।
दिनांक 08-08-2025 को शीतलपुर पंचायत अंतर्गत शीतलपुर एवं शिवगंज।
दिनांक 09-08-2025 को सारोगाड़ा पंचायत अंतर्गत हल्दीबाड़ी एवं सारोगोड़ा।

प्रखंड – कोचाधामन

दिनांक 04-08-2025 को कोचाधामन पंचायत अंतर्गत टेना एवं कोचाधामन।
दिनांक 05-08-2025 को बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत डेरामारी एवं मोहरमारी।
दिनांक 06-08-2025 को विशनपुर पंचायत अंतर्गत भागवेश एवं डहुआबाड़ी।
दिनांक 07-08-2025 को बड़ीजान पंचायत अंतर्गत जाहागीर पुठीमारी एवं बड़ीजान।
दिनांक 08-08-2025 को सौन्था पंचायत अंतर्गत जाहागीर पुठीमारी एवं बड़ीजान।
दिनांक 09-08-2025 को मजगामा पंचायत अंतर्गत मजगामा एवं महियारपुर।

प्रखंड – बहादुरगंज

दिनांक 04-08-2025 को देशीयाटोली पंचायत अंतर्गत देशीयाटोली एवं दमदमा।
दिनांक 05-08-2025 को दुर्गापुर बनगामा पंचायत अंतर्गत दुर्गागापुर सहादी एवं दुर्गापुर।
दिनांक 06-08-2025 को चीकाबाड़ी पंचायत अंतर्गत सुखानी एवं दाला।
दिनांक 07-08-2025 को भाटाबाड़ी पंचायत अंतर्गत लोचा एवं भाटाबाड़ी।
दिनांक 08-08-2025 को लोचा पंचायत अंतर्गत बेशा गोपालगंज एवं बेशा।
दिनांक 09-08-2025 को शमेसर पंचायत अंतर्गत समेशर एवं बिरनीया।

प्रखंड – ठाकुरगंज

दिनांक 04-08-2025 को जिरनगच्छ पंचायत अंतर्गत जिरनगच्छ जिरनगच्छ।
दिनांक 05-08-2025 को चुरली पंचायत अंतर्गत चुरली चुरली।
दिनांक 06-08-2025 को भोगडाबर पंचायत अंतर्गत नूनियाटारी भोगडाबर।
दिनांक 07-08-2025 को बंदरझूला पंचायत अंतर्गत जियापोखर बंदरझूला।
दिनांक 08-08-2025 को बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत बेसरबाटी नेजागच्छ।
दिनांक 09-08-2025 को तातपौआ पंचायत अंतर्गत तातपौआ सुखानी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *