Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज की जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज, 07 सितम्बर।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर किशनगंज जिले की जीविका दीदियों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रारंभिक सहायता राशि के रूप में 10,000 रुपये सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे। आगे चलकर रोजगार की प्रगति और आकलन के आधार पर महिलाओं को अधिकतम 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की। इस दौरान जीविका परियोजना प्रबंधक उदय कुमार, डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस योजना का लाभ प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को मिलेगा। प्राप्त धनराशि का उपयोग महिलाएँ स्वयं का रोजगार स्थापित करने और आय के नए साधन विकसित करने में करेंगी।

इस योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग, बिहार द्वारा जीविका के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है।

  • ग्रामीण महिलाओं को लाभ लेने हेतु जीविका महिला ग्राम संगठन में फॉर्म भरना होगा।
  • जो महिलाएँ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी नहीं हैं, उन्हें पहले समूह से जुड़ना होगा।
  • शहरी क्षेत्र की महिलाएँ, जो समूह से जुड़ी हैं, वे क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALF) में आवेदन कर सकती हैं।
  • जबकि शहरी क्षेत्र की गैर-सदस्य महिलाएँ जीविका की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

किशनगंज जिले के सभी सात प्रखंडों में जीविका दीदियों ने अपने-अपने प्रखंड मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री से जुड़कर इस योजना की शुरुआत का साक्षी बनीं।

इसके अतिरिक्त, आम लोगों तक योजना की जानकारी पहुँचाने के लिए जागरूकता वाहन के माध्यम से ऑडियो-वीडियो फिल्में गाँव और पंचायत स्तर पर लगातार प्रसारित की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *