Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

04 जून का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

04 जून 2001 – नेपाल के नवनियुक्त नरेश दीपेन्द्र का अस्पताल में निधन हो गया। इस घटना के बाद ज्ञानेन्द्र की ताजपोशी के विरोध में देशभर में हिंसा भड़क उठी। साथ ही, राजमहल हत्याकांड की न्यायिक जांच के लिए एक आयोग का गठन किया गया।

04 जून 2003डोमिनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुंदरी एमीलिया वेगा ने मिस यूनिवर्स 2003 का खिताब जीतकर विश्वभर में प्रसिद्धि पाई।

04 जून 2005 – वरिष्ठ भारतीय नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान के कराची में दिए गए एक भाषण में मोहम्मद अली जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष बताया, जिससे भारत की राजनीति में बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया।

04 जून 2006 – यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने आधिकारिक रूप से स्वतंत्रता की घोषणा की और एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया।

04 जून 2007चीन के उपप्रधानमंत्री हांग चू का निधन हुआ।

04 जून 2007 –ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लुला डा सिल्वा को वर्ष 2006 के लिए प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार प्रदान किया गया।

04 जून 2008हरियाणा सरकार ने घोषणा की कि अब 25 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को भी पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

04 जून 2008 – बराक ओबामा ने हिलेरी क्लिंटन को पछाड़ते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी प्राप्त कर ली।

04 जून 2011 – अमेरिका की सर्वेक्षण एजेंसी गैलप के अनुसार, एक नए सर्वेक्षण में यह पाया गया कि भारतीय लोग आर्थिक वृद्धि की तुलना में पर्यावरण संरक्षण को अधिक प्राथमिकता देते हैं।

04 जून 2011 – भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. अमर्त्य सेन ने कहा कि पश्चिमी देशों को भारत और चीन से सीख लेनी चाहिए, और उन्हें अब नए विचारों की आवश्यकता है।


🎉 04 जून को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

04 जून 1988प्रवीण भगत, भारत के प्रसिद्ध पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी

04 जून 1948अनिल शास्त्री, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र।

04 जून 1946एस. पी. बालासुब्रमण्यम, भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्वगायक, जिन्होंने अनेक भाषाओं में हजारों गीत गाए।

04 जून 1936नूतन, हिंदी सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध, प्रतिष्ठित और सम्मानित अभिनेत्रियों में से एक।


🕯️ 04 जून को हुए निधन

04 जून 2018 – मॉरीशस के प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार अभिमन्यु अनत का निधन हुआ, जिन्हें हिंदी कथा साहित्य के सम्राट के रूप में जाना जाता है।

04 जून 2016 – हिंदी और मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री सुलभा देशपांडे का निधन हुआ।

04 जून 1962 – प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य अचंत लक्ष्मीपति का निधन हुआ, जिन्होंने आयुर्वेदिक औषधियों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *