Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

18 जनवरी, का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटना।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

18 जनवरी 1778- आज के दिन ही ‘हवाई द्वीपसमूह’ की खोज करने वाले जेम्स कुक पहले यूरोपियन बने थे।

18 जनवरी 1842 -आज ही के दिन महाराष्ट्र के महान विद्वानसमाज सुधारक महादेव गोविंद रानाडे का जन्म हुआ था।

18 जनवरी 1896 -आज के दिन ही ‘एक्सरे मशीन’ का पहला प्रदर्शन किया गया था।

18 जनवरी 1919 -आज ही के दिन आलिशान गाड़ियां बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ‘बेंटले मोटर्स लिमिटेड’ की स्थापना हुई थी।

18 जनवरी 1930 -आज के दिन ही महान लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की थी।

18 जनवरी 1947- आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और गायक कुंदन लाल सहगल का निधन हुआ था।

18 जनवरी 1951- आज ही के दिन झूठ पकड़ने वाली मशीन का नीदरलैंड में पहली बार इस्तेमाल हुआ था।

18 जनवरी 1955- आज के दिन ही उर्दू के प्रसिद्ध कवि और लेखक सदात हसन मंटो का निधन हुआ था।

18 जनवरी 1959 -आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सहयोगी मीरा बेन (मैडलिन स्लैड) ने भारत छोड़ा था।

18 जनवरी 1966- आज के दिन ही भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ बद्रीनाथ प्रसाद का निधन हुआ था।

18 जनवरी 1972 -आज ही के दिन क्रिकेट खिलाड़ी विनोद काम्बली का जन्म हुआ था।

18 जनवरी 1978- आज के दिन ही भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट का जन्म हुआ था।

18 जनवरी 1985- आज ही के दिन बालीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा का जन्म हुआ था।

18 जनवरी 1995 -आज ही के दिन याहू डॉट कॉम (yahoo.com) का डोमेन बनाया गया था।

18 जनवरी 1996 – आज ही के दिन अभिनेता और राजनीतिज्ञ एन. टी. रामाराव का निधन हुआ था।

18 जनवरी 1997 -आज के दिन ही ‘नफीसा जोसेफ़’ ‘मिस इंडिया’ बनीं थीं।

18 जनवरी 2003 -आज के दिन ही मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता और हिंदी भाषा के प्रसिद्ध लेखक और कवि हरिवंशराय बच्चन का निधन हुआ।

18 जनवरी 2006 -आज ही के दिन इच्छा मृत्यु पर संयुक्त राज्य अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई थी।

18 जनवरी 2009 -आज ही के दिन ‘बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन’ ने सौरव गांगुली को सोने के बैट से सम्मानित किया था।

18 जनवरी 2013 -आज ही के दिन भारतीय सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री दुलारी का निधन हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *