Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

9 जून 1716 – भारतीय सेना नायक बन्दा सिंह बहादुर का निधन हुआ।

9 जून 1815 – लबजमबर्ग फ्रांस के कब्जे से आजाद हुआ.

9 जून 1898 – चीन ने हांगकांग को 98 सालों के लिए ब्रिटेन को लीज पर दिया.

9 जून 1900 – आदिवासी नेता और लोकनायक बिरसा मुंडा का निधन हुआ। 

9 जून 1944 – रूस ने फिनलैंड के केरेलिया क्षेत्र पर आक्रमण किया.

9 जून 1960 – चीन में चक्रवाती तूफान मैरी के कारण 1600 लोगों की मृत्यु हो गई.

9 जून 1964 – लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने.

9 जून 2001 – लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने फ्रेंच ओपेन का युगल खिताब जीता. ने हांगकांग को 98 सालों के लिए ब्रिटेन को लीज पर दिया.

9 जून 2008 – केन्द्रशासित क्षेत्र प्रशासन ने चंडीगढ़ को तम्बाकू मुक्त घोषित किया।

9 जून 2008 – अमेरिका की एक ऊर्जा कम्पनी ने पवन ऊर्जा के टरबाइन निर्मित करने वाली कम्पनी सुजलान एनर्जी लिमिटेड के 160 मेगावाट्स ख़रीदने का आर्डर रद्द कर दिया।

9 जून 2008 – फ़िल्म अभिनेता शाहरुख ख़ान ने नौवें इंटरनेशनल इण्डियन फ़िल्म एकेडमी (आईफ़ा) पुरस्कार समारोह में फ़िल्म ‘चक दे इण्डिया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता।

9 जून 2011 – पेंटर और फिल्म निर्देशक रह चुके एमएफ हुसैन का निधन हुआ.

9 जून 2011 – सउदी अरब के रियाद में वाहन चलाने पर 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *