Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 03 मवेशियों को किया जब्त

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 19 वीं वाहिनी के कुर्लीकोर्ट सीमा चौकी के एसएसबी जवानों ने नेपाल के रास्ते भारत सीमा प्रवेश करते वक्त तस्करी के 03 मवेशियों को जब्त किया। मवेशियों को जब्त एसएसबी ने कागजी खानापूर्ति कर इसे स्थानीय कुर्लीकोर्ट थाने के हवाले कर दिया। पर जवानों को तस्कर पकड़ में नहीं आये वह फरार होने में सफल रहे। इसकी पुष्टि क़ुर्लिकोर्ट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने करते हुए बताया कि कुर्लीकोट समवाय के अधिकारी के लिखित शिकायत पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।मवेशियो को सुरक्षित रखने हेतू गौशाला भेजने की प्रक्रिया जारी है। ठंड बढने के साथ एक बार फिर मवेशी तस्कर भारत -नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाने की कोशिश में लगे हैं। इसी कड़ी में कुर्लीकोट  कंपनी के जवानो ने भारत -नेपाल पीलर संख्या के 106/6 के समीप  नेपाल से तस्करी करके लाये जा रहे 03 मवेशियो को जब्त किया। लेकिन एसएसबी जवानो के आहट से तस्कर फरार हो गए। गौरतलब है कि भारत -नेपाल की खुली सीमा पर मवेशी तस्करो की हमेशा नजर रहती है। कोविड-19 के कारण सीमा सील होने से इसमें कमी देखी गई थी।लेकिन सीमा खुलने व ठंड बढने के साथ मवेशी तस्करी में इजाफा देखा जा रहा है। तीन दिन पूर्व ही एसएसबी 19 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल के रास्ते तस्करी के लिए भारत सीमा प्रवेश करते समय  25 मवेशियों को धर दबोचा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *