Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छत्तरगाछ पेट्रोल पम्प लूट मामले मे एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, पोठिया।

छत्तरगाछ पेट्रोल पंप लूट कांड मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को पहाड़कट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 44/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मो तौसीफ ग्राम कुसियारबाड़ी थाना पहाड़कट्टा को गुरुवार की देर रात थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर उसके घर के गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि अभियुक्त तौसीफ दिल्ली जाने की तैयारी करने घर पहुँचा था और घर से सामान लेकर दिल्ली के निकल रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची और छापेमारी कर तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि बीते 20 मार्च को किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यपथ पर छत्तरगाछ बाजार से एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित अल-एकराम फ्यूल सेंटर (पेट्रोल पंप) ककड़ामारी में संध्या साढ़े आठ बजे के करीब बाईक पर सवार सात बेख़ौफ अपराधियों ने पिस्टल लहराते हुए पेट्रोल पंप में धावा बोल दिया और अपराधियों ने पंप प्रबंधक सहित अन्य कर्मियो से पिस्टल की नोक पर 2 लाख 85 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना को लेकर पंप प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर केस दर्ज की गयी थी। हालांकि पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर इस कांड का उदभेदन 48 घंटे के अंदर करते हुए लूट कांड में संलिप्त 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा, एक ज़िंदा कारतूस, पांच मोबाइल व लूटी गई राशि में से 1 लाख 19 हजार 140 रुपये बरामद भी किया गया था। घटना में बाद से मो तौसीफ फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *