सारस न्यूज, हाजीपुर।
बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ पुलिस प्रशासन शराब तस्करों से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की नींदे उड़ा रखी हैं। ताजा मामला हाजीपुर का है जहां बेलगाम अपराधियों ने बिजली विभाग के कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उसके सीने में 7 से 8 गोलियां बरसाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय तिवारी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का करीबी था। घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक पर मुकुल किराना स्टोर के नाम से अजय तिवारी का दुकान है। जहां वह सुबह बैठे हुए थे। तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और सिगरेट की मांग करने लगे और जब दुकान का स्टाफ सिगरेट निकालने लगा। इसी बीच अपराधियों ने अजय तिवारी पर गोलियों की बौछार कर दी। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अजय कुमार तिवारी हाजीपुर बिजली विभाग में लाइन मैन के रूप में तैनात थे जो मीनापुर राई गांव के रहने वाले थे। मृतक की पत्नी पिंकी देवी इस्माईलपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है।
तेजस्वी यादव के करीबी बिजली कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने सीने में मारी 8 गोली।

Leave a Reply