Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद में आगलगी से हुई लोगों की मौत पर किया शोक व्यक्त, साथ ही की पीएमएनआरएफ अनुग्रह राशि की घोषणा।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने के कारण हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए 2 लाख रुपये और दुर्घटना में घायल हुए लोगों को में से प्रत्येक के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया; “सिकंदराबाद, तेलंगाना में आग के कारण हुई लोगों की मौत से दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल लोग जल्द स्वस्थ हों। पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दिए जाएंगे। घायल लोगों में से प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जायेंगे।”

घटना सिकंदराबाद स्थित रूबी होटल की बिल्डिंग के बेसमेंट में रूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में एक मोटरसाइकिल की बैटरी के फटने से आग लगने से हुई। यह आग काफी तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। जिस समय होटल में आग फैलनी शुरू हुई उस समय वहां करीब 23-25 पर्यटक रह रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग और धुएं के कारण 8 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। वहीं करीब 10 लोग घटना में घायल होने की खबर मिली है। होटल में लगी भीषण आग को देखकर कुछ लोगों ने खिड़की से नीचे कूदने का भी प्रयास किया,इस दौरान भी कई लोग घायल हुए हैं।वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *