Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंगाल से आगरा जा रही पर्यटक बस और ट्रक की कैमूर में हुई टक्कर, बस ड्राइवर की मौत, 35 घायल।

सारस न्यूज, कैमूर।

कैमूर में सोमवार को पर्यटक बस और ट्रक की टक्कर हो गई है। बंगाल से आगरा जा रही एक पर्यटक बस की कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास बालू लदे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में बस के परखच्चे उड़ गए, उसमें कुल 55 पर्यटक बैठे हुए थे, जिसमें 35 पर्यटक बुरी तरह घायल हो गए। बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर एनएचआई और कुदरा पुलिस के जवान पहुंच चुके हैं। सभी घायलों को कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। वहीं बस में सवार यात्री अनिता दास ने बताया कि बंगाल से बस आगरा जा रही थी। रास्ते में एक ढाबे पर रुक करके सभी ने चाय पिया जिसके बाद बस वापस से चलने लगी। बस चलने के दो-तीन मिनट बाद ही उसकी ट्रक से सामने से टक्कर हो गई जिसमें काफी लोग घायल हैं। वहीं दुर्घटना का शिकार पुरुष यात्री ने बताया कि कोलकाता से हम लोग आगरा जा रहे थे, आज अयोध्या रुकना था। इसी दौरान रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें काफी लोग घायल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *