Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय स्तिथ सभागार कक्ष में पार्षदों की मासिक बैठक हुई आयोजित।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय के सभागार भवन में बुधवार के दिन मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन एवम उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में सभी पार्षदों के साथ मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नगर पंचायत बहादुरगंज में स्ट्रीट लाइट, हर घर नल जल योजना को सुचारु रूप से प्रारम्भ करने, नए सिरे से सड़क सहित नाला निर्माण कार्य का टेंडर, मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक में शौचालय की व्यवस्था एवं अन्य कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। जहां मौके पर मौजूद सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्डों की जन समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखते हुए उन समस्याओ का जल्द निराकरण करने की बात कही। वहीं विगत कई माह से अर्धनिर्मित पार्क के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण एवम ओपन जिम निर्माण हेतु भी विस्तार से चर्चा की गई। जहाँन अली बस टर्मिनल का जीर्णोद्धार सम्बंधित चर्चा भी विस्तार पूर्वक किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी,पार्षद संजय भारती, बंटी सिन्हा, सितुल सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम, कनीय अभियंता मो वसी रेजा, मो सादान सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *