Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत होकर नेपाल के झापा जिला में 14 महीनों में 02 किलोग्राम ब्राउन शुगर हुई जब्त, 380 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।

किशनगंज के गलगलिया से सटे नेपाल के झापा जिला में पिछले 14 महीनों में करीब 02 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मई 2022 से मई 2023 के अंत तक भारत से नेपाल में तस्करी के 1886 ग्राम 773 मिलीग्राम ब्राउन शुगर, 35 किलो 550 ग्राम गांजा जब्त की गई है। यह ब्राउन शुगर की तस्करी ज्यादातर किशनगंज जिले के गलगलिया एवं बंगाल के पानीटंकी होकर हुई है, जो ड्रग्स का मुख्य पारगमन बिंदु बन गया है। जबकि सीमा पर भारत के सजग प्रहरी एसएसबी तैनात है। बावजूद इनके भरपूर चौकसी के दावे की पोल खोलते हुए कारोबारी नेपाल में ब्राउन शुगर पहुँचा रहे हैं। इसी तरह प्रतिबंधित नशीली दवाओं में ल्यूपिजेसिक 189 एम्पूल्स, डायजापाम 204 एम्पूल्स, फेनार्गन 201 एम्पूल्स, नाइट्रोसन 110 गोलियां, नाइट्राजेपाम 178 गोलियां, एविल 6 एम्पूल्स भी बरामद किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक बरामदगी ब्राउन शुगर की हुई है। नेपाल झापा जिला के डीएसपी खगेंद्र रिजाल ने कहा कि पिछले 14 माह में इस कारोबार में संलिप्त कुल 380 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों में कुल 34 महिलाएं और 346 पुरुष हैं। श्री  रिजाल ने बताया कि गिरफ्तार सभी में 32 महिला और 328 पुरुष नेपाल के नागरिक हैं, जबकि 02 महिलाएँ और 18 पुरुष भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं। इन सभी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं।

गलगलिया पुलिस की कार्रवाई से कारोबारियों में मचा हड़कंप

गलगलिया में भी इस नशे के बढ़ते कारोबार को देख गलगलिया पुलिस ने इस पर अंकुश लगाने को लेकर कमर कस ली है। अभी हाल के दिनों में गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी द्वारा इसके विरुद्ध छापेमारी कर कई कारोबारियों को जेल भेजा गया है। जिससे हड़कंप का माहौल है। विगत 19 जून को थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी द्वारा गलगलिया के दो अलग जगह साहनी टोला एवं दरभंगिया टोला में छापेमारी कर करीब 05 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर एक महिला व एक पुरुष को जेल भेजा गया है। वहीं 18 मई 2023 को ही गलगलिया पुलिस ने दरभंगिया टोला वार्ड नं- 05 में ब्राउन शुगर कारोबारी के घर छापेमारी कर 22.750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर दो धंधेबाजों को जेल भेजा। इसके पूर्व 13 अप्रेल 2023 को दरभंगिया टोला वार्ड-06 में गलगलिया थाना के प्रशिक्षु दरोगा मन्नू कुमारी द्वारा  एक महिला कारोबारी  के घर छापेमारी कर 06 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था। इसके अलावे 07 नवंबर 2022 को तत्कालीन गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार द्वारा गलगलिया के लकड़ी डिपू गाँव में छापेमारी कर एक कारोबारी के घर से अलमारी में छिपाकर रखा 68.10 ग्राम ब्राउन सुगर व नकद 05 लाख 54 हजार रुपया बरामद कर दो लोगों को जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *