भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी के श्यामधनजोत इलाके के लोगों में लक्ष्मी पूजा को लेकर उत्सव का माहौल देखा गया। 52 वें वर्ष में खोरीबाड़ी के श्यामधनजोत लक्ष्मी पूजा मेले ने एक कार्निवल का रूप ले लिया। हर साल खोरीबाड़ी के श्यामधनजोत लक्ष्मी मिलन मेला कमेटी की ओर से लक्ष्मी पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाता है। इस साल भी कमेटी की ओर किया गया। इलाके में तीन दिनों तक मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल और बिहार सहित विभिन्न स्थानों से लोग आते है। इस साल कुल 30 पूजा मूर्तियां प्रदर्शित की गई। इस साल मेले में नक्सलबाड़ी, विधाननगर और बागडोगरा से भी मूर्तियां आईं है। मेले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी थी। मेला कमिटी के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि इस मेले को सरकारी मान्यता मिलने से भविष्य में इस मेले का महत्व और बढ़ेगा।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी के श्यामधनजोत इलाके के लोगों में लक्ष्मी पूजा को लेकर उत्सव का माहौल देखा गया। 52 वें वर्ष में खोरीबाड़ी के श्यामधनजोत लक्ष्मी पूजा मेले ने एक कार्निवल का रूप ले लिया। हर साल खोरीबाड़ी के श्यामधनजोत लक्ष्मी मिलन मेला कमेटी की ओर से लक्ष्मी पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाता है। इस साल भी कमेटी की ओर किया गया। इलाके में तीन दिनों तक मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल और बिहार सहित विभिन्न स्थानों से लोग आते है। इस साल कुल 30 पूजा मूर्तियां प्रदर्शित की गई। इस साल मेले में नक्सलबाड़ी, विधाननगर और बागडोगरा से भी मूर्तियां आईं है। मेले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की कड़ी निगरानी थी। मेला कमिटी के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि इस मेले को सरकारी मान्यता मिलने से भविष्य में इस मेले का महत्व और बढ़ेगा।
Leave a Reply