Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेची नदी में मिला अज्ञात महिला का श

बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। सुखानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुराघाटी के समीप मेची नदी में रविवार को एक अज्ञात लाश मेची नदी में तैरते पाए जाने का मामला सामने आया है।घटना की खबर मिलते ही आसपास से काफी लोग उक्त स्थल पर पहुंच गए। वहीं शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिलते ही सुखानी थानाध्यक्ष एसके प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। उन्होंने इस सम्बंध में बताया कि रविवार को करीब 12 बजे थानाक्षेत्र के दुराघाटी के समीप मेची नदी में शव पाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले में पुलिस पड़ोसी देश नेपाल से शव बहकर भारतीय सीमाक्षेत्र में आने की सम्भावना जता रही है। साथ ही शव को देखकर करीब 7 से 8 दिन पूर्व के शव होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव के कानों में कुंडल,केवल हाफ पैंट पहने हुए एवम कमर में चाभी रिंग पाया गया है।सुखानी थानाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त पहचान के आधार पर यदि कोई शव की पहचान करना चाहें तो शीघ्र ही पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण नेपाल के केचना चौकी से भी अधिकारी पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान न होने से नेपाल चौकी के अधिकारी वापस चले गए। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *