Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण में बीडीओ की अध्यक्षता में, स्वच्छता कर्मियों के बीच कचरा उठाव प्रबंधन कार्यक्रम का उद्घाटन।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

पोठिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन रायपुर प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण में बीडीओ आराधना कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत के स्वच्छता कर्मियों के बिच कचरा उठाव प्रबंधन कार्यक्रम का उद्धघाटन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान बीडीओ आराधना कुमारी, मुखिया डोली दास, मुखिया प्रतिनिधि धीरज दास, प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से गाड़ीयों को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को रवाना किया। मौके पर बीडीओ आराधना कुमारी ने स्कूली विधार्थियो सहित ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत पंचायत के सभी वार्डों में स्वच्छता कर्मी घर- घर जाकर सुखा व गिला कचरा का उठाव करेंगे। इसके लिए प्रत्येक घरों के पास दो- दो डस्टबीन उपलब्ध कराया जाएगा। लोग उसी में गिला एवं सुखा कचरा डालेंगे। जिसके लिए प्रत्येक वार्डों में दो स्वच्छता कर्मी को रखा गया हैं। स्वच्छता कर्मी ठेला के माध्यम से कचड़े का उठाव कर पंचायत में बने कचरा भवन में डालेंगे। वही उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को सहयोग के तौर पर एक रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एक माह में 30 रूपये स्वच्छ्ता कर्मी को देना हैं। जिससे आगे भी साफ सफाई का काम सुचारु रूप से चलता रहे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से स्वच्छता कर्मियों को सहयोग करने और पंचायत को साफ सुथरा रखने की अपील की है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि धीरज दास ने बताया कि स्वच्छता कर्मी निर्धारित समय पर सीटी बजा कर प्रत्येक घर से कचरा का उठाव करेंगे। सभी कर्मी ड्रेस में नजर आएंगे। इसके लिए कर्मियों को ग्लब्स, मास्क, जूता, टोपी उपलब्ध कराया गया हैं। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने दशवी में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण करने वाले पंचायत के छात्र मो. अरशद आलम व इरशाद आलम को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर पंचायत सचिव ललन कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि शमीम अख्तर, आवास सहायक दिलदार गनी, वार्ड सदस्य सूरज कुमार, मनज़र आलम, कुंदन कुमार, जीविका बुक कीपर शिकमाला देवी, मूरत लाल राय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *