Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज के आकाश आर्यन बने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, CGL परीक्षा में 711वीं रैंक।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

नियोजित शिक्षिका एवं किराने की दुकानदार के पुत्र आकाश आर्यन ने सी जी एल की परीक्षा उत्तीर्ण कर न सिर्फ माता पिता को गौरव गौरवांवित किया है बल्कि समाज के प्रतियोगिता परीक्षा दे रहे बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत बना है। आकाश ने सी जी एल की परीक्षा में 711 वा रैंक हासिल कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन गया है। आकाश की इस उपलब्धि पर उनके पिता बहादुरगंज मजार रोड निवासी रतीश कुमार साह तथा उनकी माता काजल किरण को नाज है जिन्होंने आर्थिक तंगी के बीच भी अपने पुत्र की शिक्षा संसाधन जुटाने में कोई कमी नहीं की एवं पटना में रखकर पुत्र का हौसला बढ़ता रहा। वहीं आकाश ने भी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए अपनी लगन और मेहनत को बतलाया है। उधर परीक्षाफल प्रकाशित होते ही परिवार में उत्सव का माहौल पैदा हो गया है जहां आकाश की उपलब्धि को चर्चा शुभचिंतकों की जुबां पर है। उनकी इस उपलब्धि पर विधायक अंजार नईमी, सेवानिवृत उप निदेशक डॉ पी पी सिन्हा, प्रो मुसब्बीर आलम, डॉ बिमल कुमार सिंह, डॉ राशिक कलीम, डॉ रिजवी कलीम, राकेश झा, भाजपा नेता नवीन झा सहित शुभचिंको ने आकाश को बधाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *