Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए किशनगंज में बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार 13 दिसंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किशनगंज द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किशनगंज के सचिव श्री ओम शंकर ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की। उन्होंने नोटिस का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री ओम शंकर ने अधिवक्ता संघ, जिला अधिवक्ता संघ और अभियोजन पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक शमनीय/सुलहनीय मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *