शहर के 5 स्कूल छात्राओं के अपहरण के प्रयास का आरोप एक टोटो चालक के खिलाफ उठे हैं। किसी तरह एक छात्रा टोटो से कूदकर अपनी जान बचाई। बाद में अन्य छात्रा भी टोटो से उतर गई। यह घटना बुधवार को दोपहर सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ स इलाके में घटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी के राजेंद्र प्रसाद स्कूल के सामने से 5 छात्रा टोटो में बैठी। सभी छात्रा को चौथे महानंदा ब्रिज की ओर जाना था। लेकिन कथित तौर पर टोटो चालक झंकार मोड़ पार कर सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। तभी एक छात्रा ने कहा कि टोटो चालक गलत रास्ता ले रहा है। लेकिन फिर भी टोटो चालक उस रास्ते से ले जा रहा था। इस दौरान एक छात्रा चीखती हुई चलती टोटो से कूद गई। जिससे चालक ने टोटो को कुछ देर के लिए रोक दिया। तभी चार छात्रा टोटो से उतर गई। इससे पहले कि इलाके के लोग कुछ समझ पाते टोटो चालक फरार हो गया। बाद में घटना की जानकारी खालपाड़ा चौकी की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पार्षद विवेक सिंह भी मौके पर पहुंचे। खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर के 5 स्कूल छात्राओं के अपहरण के प्रयास का आरोप एक टोटो चालक के खिलाफ उठे हैं। किसी तरह एक छात्रा टोटो से कूदकर अपनी जान बचाई। बाद में अन्य छात्रा भी टोटो से उतर गई। यह घटना बुधवार को दोपहर सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ स इलाके में घटी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी के राजेंद्र प्रसाद स्कूल के सामने से 5 छात्रा टोटो में बैठी। सभी छात्रा को चौथे महानंदा ब्रिज की ओर जाना था। लेकिन कथित तौर पर टोटो चालक झंकार मोड़ पार कर सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। तभी एक छात्रा ने कहा कि टोटो चालक गलत रास्ता ले रहा है। लेकिन फिर भी टोटो चालक उस रास्ते से ले जा रहा था। इस दौरान एक छात्रा चीखती हुई चलती टोटो से कूद गई। जिससे चालक ने टोटो को कुछ देर के लिए रोक दिया। तभी चार छात्रा टोटो से उतर गई। इससे पहले कि इलाके के लोग कुछ समझ पाते टोटो चालक फरार हो गया। बाद में घटना की जानकारी खालपाड़ा चौकी की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पार्षद विवेक सिंह भी मौके पर पहुंचे। खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply