मंगलवार से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हो चुकी है। आमबारी हाई स्कूल में मंगलवार को उच्च माध्यमिक देने पहुंचे छात्र -छात्रों के बीच दो ऐसे छात्र है, जो दृष्टिहीन है। दृष्टिहीन होने के बावजूद छात्र और छात्रा उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित दिखे, दोनों की चेहरे की चमक यह बयां कर रही थी, कि उनके लिए उच्च माध्यमिक परीक्षा किसी सपने के पूरे होने जैसा हो। इन दोनों दृष्टिहीन छात्रों ने सही मायने में शिक्षा की परिभाषा को पूर्ण किया है, घनघोर अंधेरे के बीच उन्होंने शिक्षा रूपी दीप को जलाकर जो रखा है। साधारण छात्र साल भर पूरी मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी करते है। लेकिन यह छात्र साधारण नहीं असाधारण है, क्योंकि दृष्टिहीन होने के बावजूद आज उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहे हैं। दोनों संतोषिनी विद्याचक्र स्कूल के छात्र-छात्रा हैं।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
मंगलवार से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हो चुकी है। आमबारी हाई स्कूल में मंगलवार को उच्च माध्यमिक देने पहुंचे छात्र -छात्रों के बीच दो ऐसे छात्र है, जो दृष्टिहीन है। दृष्टिहीन होने के बावजूद छात्र और छात्रा उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित दिखे, दोनों की चेहरे की चमक यह बयां कर रही थी, कि उनके लिए उच्च माध्यमिक परीक्षा किसी सपने के पूरे होने जैसा हो। इन दोनों दृष्टिहीन छात्रों ने सही मायने में शिक्षा की परिभाषा को पूर्ण किया है, घनघोर अंधेरे के बीच उन्होंने शिक्षा रूपी दीप को जलाकर जो रखा है। साधारण छात्र साल भर पूरी मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी करते है। लेकिन यह छात्र साधारण नहीं असाधारण है, क्योंकि दृष्टिहीन होने के बावजूद आज उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहे हैं। दोनों संतोषिनी विद्याचक्र स्कूल के छात्र-छात्रा हैं।
Leave a Reply