खोरीबाड़ी : एसएसबी 41 वीं वाहिनी रानीडांगा के द्वारा सीमा चौकी अनंतरामजोत के प्रांगन में चल रहे 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन बुधवार को मुख्यालय रानीडंगा के उप महानिरीक्षक अमित कुमार कमलों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में सहायक कमांडेंट हरजीत राव , ने कार्यक्रम के रूप रेखा को अवगत कराया उसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी अमित कुमार ने कार्यक्रम के शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में जन समूह को इस कार्यक्रम के लक्ष्य एवं इसके उपयोगिता के बारे में लोगों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप इस हुनर से स्वरोजगार विकसित कर सकती हैं । साथ हीं अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन नहीं कर सकती , अतएव देश की सीमा की रक्षा में आप लोगों का सहयोग आपेक्षित है ।
संबोधन के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों को मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों से ट्रेनिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनके सफल एवं उज्जवल भविष्य कि कामना की। उक्त कार्यक्रम के समापन समारोह में करीब 50 से ज्यादा जनसमूह कि भागीदारी देखी गयी। कोर्स के कॉर्डिनेटर विजय सोनार ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण के दौरान युवतियों व महिलाओं को ब्यूटिशियन कोर्स के फायदे एवं स्वरोजगार सृजित करने के पहलुओं को बताया गया । उन्होंने कहा कि एसएसबी ने सीमावर्ती जनता की सुरक्षा के साथ साथ उनके रोजगार एवं उज्जवल भविष्य को निखारने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उपस्थित लोगों ने इस प्रोग्राम के आयोजन के लिये एसएसबी कि सराहना कि और भविष्य में एसएसबी को सहयोग देने का आश्वासन दिया । प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों व महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया । साथ ही प्रशिक्षित महिलाओ व बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में एसएसबी की रानीडंगा मुख्यालय के डीआईजी अमित कुमार , एवं 41 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी ,सेकेंड -इन -कमांडेंट नवीन कुमार राय , सहायक आयुक्त नीमा लहामु शेरपा ( कस्टम विभाग ) अरुण ब्याला , सहायक कमांडेंट हरजीत राव अन्य गणमान्य लोग ग्रामीण मौजूद थे।
चंदन मंडल, सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी : एसएसबी 41 वीं वाहिनी रानीडांगा के द्वारा सीमा चौकी अनंतरामजोत के प्रांगन में चल रहे 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन बुधवार को मुख्यालय रानीडंगा के उप महानिरीक्षक अमित कुमार कमलों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में सहायक कमांडेंट हरजीत राव , ने कार्यक्रम के रूप रेखा को अवगत कराया उसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी अमित कुमार ने कार्यक्रम के शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में जन समूह को इस कार्यक्रम के लक्ष्य एवं इसके उपयोगिता के बारे में लोगों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप इस हुनर से स्वरोजगार विकसित कर सकती हैं । साथ हीं अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन नहीं कर सकती , अतएव देश की सीमा की रक्षा में आप लोगों का सहयोग आपेक्षित है ।
संबोधन के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों को मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों से ट्रेनिंग प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनके सफल एवं उज्जवल भविष्य कि कामना की। उक्त कार्यक्रम के समापन समारोह में करीब 50 से ज्यादा जनसमूह कि भागीदारी देखी गयी। कोर्स के कॉर्डिनेटर विजय सोनार ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण के दौरान युवतियों व महिलाओं को ब्यूटिशियन कोर्स के फायदे एवं स्वरोजगार सृजित करने के पहलुओं को बताया गया । उन्होंने कहा कि एसएसबी ने सीमावर्ती जनता की सुरक्षा के साथ साथ उनके रोजगार एवं उज्जवल भविष्य को निखारने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उपस्थित लोगों ने इस प्रोग्राम के आयोजन के लिये एसएसबी कि सराहना कि और भविष्य में एसएसबी को सहयोग देने का आश्वासन दिया । प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों व महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया । साथ ही प्रशिक्षित महिलाओ व बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में एसएसबी की रानीडंगा मुख्यालय के डीआईजी अमित कुमार , एवं 41 वीं वाहिनी के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी ,सेकेंड -इन -कमांडेंट नवीन कुमार राय , सहायक आयुक्त नीमा लहामु शेरपा ( कस्टम विभाग ) अरुण ब्याला , सहायक कमांडेंट हरजीत राव अन्य गणमान्य लोग ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a Reply