Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोर्ट का आदेश, एनबीएमसीएच अधीक्षक का हो गिरफ्तारी।

विशेष संवाददाता, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ीः सिलीगुड़ी में जिला जज, दार्जिलिंग सर्किट ने अदालत के आदेश नहीं मानने पर उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल ( एनबीएमसीएच ) के अधीक्षक डाॅ संजय मल्लिक के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम के सहायक आयुक्त मनीष यादव को मेडिकल अधीक्षक डॉ संजय मल्लिक को गिरफ्तार कर उन्हे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। हालांकि बुधवार को उत्तर बंगाल मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक संजय मल्लिक ने सारस न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उन्हें अदालत के आदेश के बारे में पता नहीं है।

अधीक्षक डाक्टर मल्लिक ने कहा कि अधिकारिक रूप से उन्हें पुष्टि नहीं की गई है। उन्हाने कहा कि मैने मीडिया के माध्यम से सुना है। लेकिन मुझे अभी तक अधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और न ही मुझे कोर्ट से कोई नोटिस मिला है। उन्होने कहा कि मुझे कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद ही कुछ देखेंगे। वहीं इस संबंध में पुलिस कमिश्नरेट पश्चिम के सहायक आयुक्त मनीष यादव ने बताया कि आर्डर शीट आया है मेडिकल अधीक्षक डॉ मल्लिक की गिरफ्तारी वारंट नहीं आया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *