Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डांगुजोत प्राइमरी स्कूल में पठन पाठन के लिए घटिया किस्म के सामग्री से बनाया जा रहा भवन।

चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, भवन निर्माण को रोका

खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतर्गत डांगुजोत प्राइमरी स्कूल में पठन पाठन के लिए भवन घटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल कर स्कूल भवन निर्माण किया जा रहा है। ऐसे कई आरोप लगाते हुए गुरुवार को डांगुजोत के स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही स्कूल निर्माण कार्य को भी रोक दिया। स्थानीय मोहम्मद एकलाख, मोहम्मद रफीक, राम बदन साह, राजकुमार साह आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि डांगुजोत प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पठन पाठन के लिए भवन निर्माण किया जा रहा है जोकि घटिया किस्म के सामग्री से किया जा रहा है। साथ ही जो भी काम अब तक किया गया वो भी गुणवत्तापूर्ण काम नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा ईट, मैटीरियल, बालू, गिट्टी सभी घटिया किस्म का है। साथ ही बगैर सोलिंग के नीचे फ्लोड ढलाई किया जा रहा है। जिसके कारण आने वाले दिनों में बच्चों की जान पर बात आ सकती है। स्थानीय लोगों ने कहा जबतक गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम नहीं किया जाएगा तबतक स्कूल भवन निर्माण का काम आगे नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए जहां तक आंदोलन करना होगा वहां तक करेंगे। इस संबंध में डांगुजोत प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बैठा ने बताया कि माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की ओर से पठन पाठन के लिए स्कूल में 28 लाख रुपये की लागत से खोरीबाड़ी बीडीओ के अंदर भवन निर्माण किया जा रहा है। लेकिन इसका कोई कागज नहीं है। जब उनसे इस संबंध में पूछा गया कि घटिया किस्म के सामग्री व गुणवत्ता से भवन निर्माण नहीं किया जा रहा है ? उन्होंने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि भवन निर्माण गुणवत्ता से नहीं किया जा रहा है। साथ ही भवन निर्माण में घटिया किस्म के सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा इसकी सूचना उन्होंने सिलीगुड़ी शिक्षा जिला के चेयरमैन को भी दी थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

क्या कहते हैं डीएम

वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग डीएम एस. पन्नम्बलम ने से फोन पर पूछा गया कि डांगुजोत प्राइमरी स्कूल में पठन पाठन के लिए भवन घटिया किस्म के सामग्री किया जा रहा और स्थानीय लोगों ने इस काम को रोक दिया ? तो उन्होंने कहा इस मामले की जांच की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण नहीं पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

अगला भाग : डांगुजोत प्राइमरी स्कूल में पठन पाठन के लिए घटिया किस्म से बनाया जा रहा भवन-2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *