खोरीबाड़ी : आगामी 26 जून को पंचायत चुनाव है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में सोमवार को खोरीबाड़ी के बतासी बड़ा काली मंदिर स्थित केलाबाड़ी में एक दर्जन परिवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के केलाबाड़ी बूथ अध्यक्ष दीपक मंडल ने बताया कि केलाबाड़ी में एक योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के तहत एक दर्जन परिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया गया। शामिल होने वाले सभी सदस्यों को पार्टी का ध्वज पकड़ा कर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को उचित मान व मर्यादा मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार व भाजपा के वरीय नेताओं ने विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया है। वहीं मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है। इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले राजा विश्वास, शंकर मजूमदार, आदि ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ी : आगामी 26 जून को पंचायत चुनाव है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल जारी है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में सोमवार को खोरीबाड़ी के बतासी बड़ा काली मंदिर स्थित केलाबाड़ी में एक दर्जन परिवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के केलाबाड़ी बूथ अध्यक्ष दीपक मंडल ने बताया कि केलाबाड़ी में एक योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के तहत एक दर्जन परिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया गया। शामिल होने वाले सभी सदस्यों को पार्टी का ध्वज पकड़ा कर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों को उचित मान व मर्यादा मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार व भाजपा के वरीय नेताओं ने विकास के नाम पर जनता को सिर्फ धोखा दिया है। वहीं मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है। इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले राजा विश्वास, शंकर मजूमदार, आदि ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
Leave a Reply