Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत ट्वॉय ट्रेन सेवा रही रद्द

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन की सेवा रविवार को बंद रही। मूसलधार बारिश की वजह से पर्वतीय क्षेत्र के घायाबारी समेत विभिन्न जगहों पर हुए छोटे-बड़े भू-स्खलन के चलते डीएचआर ट्रैक पर पत्थर व मिट्टी भर गया है। उसी के मद्देनजर ट्वॉय ट्रेन सेवा को रद्द करना पड़ा है। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भू-स्खलन की वजह से रविवार को एनजेपी से लेकर दार्जिलिंग तक ट्वॉय ट्रेन सेवा रद्द रही। ट्रैक की सफाई होने के बाद यदि फिर भू-स्खलन नहीं होता है तो फिर से ट्वॉय ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ बरस तक बंद रहने के बाद चंद दिन पहले ही ट्वॉम्य ट्रेन सेवा शुरू हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *