नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी में एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हाहाकार मच गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति के गले में एक चमड़े की बेल्ट बंधी हुई थी। मृतक की पहचान लक्ष्मण मुंडा (30 वर्ष) के रूप की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी के जाबरा डिवीजन व लोहासिंग बागान के बीच स्थित नदी के पास उक्त व्यक्ति का शव और उसके गले में एक चमड़े की बेल्ट बंधा हुआ देखकर इलाके में हाहाकार मच गया। इसके बाद इसकी सूचना नक्सलबाड़ी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल भेजा। बाद में उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में नक्सलबाड़ी पुलिस प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने बताया कि घटना हत्या, आत्महत्या या फिर सड़क दुर्घटना है। पुलिस इसकी पूरी जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी में एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हाहाकार मच गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति के गले में एक चमड़े की बेल्ट बंधी हुई थी। मृतक की पहचान लक्ष्मण मुंडा (30 वर्ष) के रूप की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी के जाबरा डिवीजन व लोहासिंग बागान के बीच स्थित नदी के पास उक्त व्यक्ति का शव और उसके गले में एक चमड़े की बेल्ट बंधा हुआ देखकर इलाके में हाहाकार मच गया। इसके बाद इसकी सूचना नक्सलबाड़ी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल भेजा। बाद में उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में नक्सलबाड़ी पुलिस प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने बताया कि घटना हत्या, आत्महत्या या फिर सड़क दुर्घटना है। पुलिस इसकी पूरी जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Leave a Reply